September 8, 2024 6:14 am
featured उत्तराखंड

गृहमंत्री अमित शाह ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे, कहा- सीएम धामी के बेहतर प्रबंधन से कम हुआ नुकसान

WhatsApp Image 2021 10 21 at 7.55.11 PM 2 गृहमंत्री अमित शाह ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे, कहा- सीएम धामी के बेहतर प्रबंधन से कम हुआ नुकसान

उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद बाढ़ और भूस्खलन से हालात बेहद खराब हो चुके हैं। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।

गृहमंत्री अमित शाह ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे

उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद बाढ़ और भूस्खलन से हालात बेहद खराब हो चुके हैं। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। साथ ही राज्यपाल गुरमीत सिंह, केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, उत्तराखण्ड के आपदा प्रबंधन मंत्री धनसिंह रावत और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी भी मौजूद थे। वहीं हालातों का जायजा लेने के बाद अमित शाह ने उच्च स्तरीय बैठक ली। जिसमें आपदा की स्थिति और संचालित राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा की।

WhatsApp Image 2021 10 21 at 7.55.10 PM 1 गृहमंत्री अमित शाह ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे, कहा- सीएम धामी के बेहतर प्रबंधन से कम हुआ नुकसान

केन्द्र सरकार देवभूमि की हर सम्भव सहायता करेगी- शाह

इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि केन्द्र सरकार देवभूमि की हर सम्भव सहायता करेगी। भविष्य में और बेहतर आपदा प्रबंधन के लिए क्या किया जा सकता है, राज्य सरकार इस संबंध में अपने सुझाव भेजे। अमित शाह ने कहा कि आपदाग्रस्त और जलभराव वाले क्षेत्रों में मेडिकल टीमें भेजी जाएं ताकि किसी तरह की बीमारियों को फैलने से रोका जा सके। क्षतिग्रस्त बिजली लाईनों को पूरी तरह जल्द से जल्द ठीक की जाए। केंद्रीय और राज्य की एजेंसियों में बेहतर समन्वय देखने को मिला, इसे इसी प्रकार बनाए रखा जाए।

WhatsApp Image 2021 10 21 at 7.55.11 PM 1 गृहमंत्री अमित शाह ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे, कहा- सीएम धामी के बेहतर प्रबंधन से कम हुआ नुकसान

दो घंटे के हवाई निरीक्षण और समीक्षा बैठक में लिया स्थिति का जायजा

अमित शाह ने कहा कि दो घंटे के हवाई निरीक्षण और समीक्षा बैठक में स्थिति का जायजा लिया। यह बात स्पष्ट है कि भारत सरकार द्वारा सही समय पर अलर्ट करने से नुकसान को कम किया जा सका। 24 घंटे पहले चेतावनी मिलने से मुख्यमंत्री ने पूरे सिस्टम को एक्टिवेट किया। लोगों को भी अलर्ट कर दिया गया। चारधाम यात्रियों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया। इसी का परिणाम है कि अभी तक चारधाम यात्रियों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यात्रा अब शुरू भी कर दी गई है।

WhatsApp Image 2021 10 21 at 7.55.09 PM गृहमंत्री अमित शाह ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे, कहा- सीएम धामी के बेहतर प्रबंधन से कम हुआ नुकसान

अभी तक 64  दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हुई हैं- अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि सभी एजेंसियां समय पर सक्रिय हो गई थीं। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री से बात कर समय पर राज्य को हेलीकाप्टर उपलब्ध कराए। भारत सरकार से हर सम्भव सहयोग दिया जा रहा है। सेंटर वाटर कमीशन और सिंचाई विभाग में अच्छा समन्वय रहा। अभी तक 64  दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हुई हैं। कुछ लोग लापता हैं। ज्यादातर सड़कें खुल गई हैं। पेयजल, बिजली, टेलीफोन नेटवर्क की आपूर्ति भी काफी बहाल कर दी गई है। शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने राहत व बचाव कार्य बहुत अच्छे से चलाया। इससे बहुत सी जानों को बचाया जा सका। 3500 लोगो को रेस्क्यू किया गया जबकि 16 हजार लोगों को एहतियातन सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

WhatsApp Image 2021 10 21 at 7.55.09 PM 1 गृहमंत्री अमित शाह ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे, कहा- सीएम धामी के बेहतर प्रबंधन से कम हुआ नुकसान

नडीआरएफ की 17 टीमें, एसडीआरएफ की 60 टीमें तैनात

अमित शाह ने बताया कि एनडीआरएफ की 17 टीमें, एसडीआरएफ की 60 टीमें, पीएसी की 15 कम्पनियां और पुलिस के 5 हजार जवान बचाव और राहत कार्य में लगे हैं। जल्द ही सामान्य स्थिति हो जाएगी। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। वास्तविक नुकसान का आंकलन पूरे सर्वे के बाद हो पाएगा। वैसे डिजास्टर फंड में उत्तराखंड को पहले से ही 250 करोड़ रूपए की राशि दी गई है। इससे काम किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2021 10 21 at 7.55.10 PM गृहमंत्री अमित शाह ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे, कहा- सीएम धामी के बेहतर प्रबंधन से कम हुआ नुकसान

सीएम धामी ने जताया केंद्र सरकार का आभार

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह  धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र से मिले सहयोग पर आभार व्यक्त किया और कहा कि सेना, एनडीआरएफ, सीडब्ल्यूसी, बीआरओ के साथ मिलकर राज्य सरकार आपदा की तीव्रता को कम कर सकी। लोगों को अधिक से अधिक राहत पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। चारों धाम की यात्रा शुरू की जा चुकी है। वहीं बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस संकट की स्थिति में भारत सरकार हर तरीके से देवभूमि के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बहुत अच्छे से काम किया है। इस कारण से कम नुकसान हुआ है। आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार का समन्वय रहेगा।

Related posts

पढ़े 11 बजे की बड़ी ख़बरें सिर्फ भारत खबर पर, देश में कोरोना मरीज़ों की संख्या पहुंची 14 लाख 84 हजार के पार

Rani Naqvi

राष्ट्रीय जनता दल के गिरिनाथ सिंह व झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष हुई भाजपा में शामिल

bharatkhabar

जुनैद हत्याकांड- तीन दिन तक किया जाएगा दिल्ली में धरना प्रदर्शन

Pradeep sharma