उत्तराखंड

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राकेश रोशन की गिरफ्तारी पर 19 सितंबर तक लगाई रोक

rakesh roshan krish3 उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राकेश रोशन की गिरफ्तारी पर 19 सितंबर तक लगाई रोक

नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने बॉलीवुड निर्माता एवं निर्देशक राकेश रोशन की गिरफ्तारी पर 19 सितंबर तक रोक लगा दी है। एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। देहरादून के लेखक रूप कुमार सोनकर ने अभिनेता ऋतिक रोशन के पिता के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि फिल्म ‘कृष-3’ में रोशन ने उनके उपन्यास के कुछ हिस्सों का इस्तेमाल किया है, जिसमें अभिनेता उनके बेटे ऋतिक हैं।

rakesh roshan & krish3

रोशन ने इस मामले में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को निरस्त करने की अपील अदालत से की थी, जिसे न्यायमूर्ति यू.सी.ध्यानी ने खारिज कर दिया और पुलिस को 19 सितंबर तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया। न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि वह फिल्मकार की गिरफ्तारी पर फैसला 19 सितंबर को करेगा। वहीं, ‘कृष’ श्रृंखला के निर्माता रोशन ने अपने बचाव में कहा कि फिल्म की पटकथा उनकी मूल रचना है और इसमें कॉपीराइट का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है।

Related posts

बेरोजगार युवाओं का सचिवालय पर धरना प्रदर्शन

kumari ashu

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

Aman Sharma

अल्मोड़ा: कांग्रेस नेता गोविंद कुंजवाल का सरकार पर निशाना, कहा स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत बदहाल

pratiyush chaubey