September 7, 2024 8:31 pm
featured उत्तराखंड

Corona New Variant: कोरोना के नए सब-वेरिएंट को लेकर उत्तराखंड सरकार जारी की एडवाइजरी

09 04 2022 Corona New Variant: कोरोना के नए सब-वेरिएंट को लेकर उत्तराखंड सरकार जारी की एडवाइजरी

Corona New Variant: कोरोना के नए सब-वेरिएंट जेएन.1 को लेकर उत्तराखंड सरकार अलर्ट हो गई है। इसको लेकर उत्तराखंड सरकार ने कोरोना की रोकथाम और बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है।

ये भी पढ़ें :-

Congress UP Jodo Yatra: आज सहारनपुर से शुरू होगी कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा

उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि कुछ राज्यों में जेएन-1 सब-वेरिएंट के रोगियों की संख्या बढ़ रही है। इसको लेकर एहतियात के तौर पर सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसको लेकर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि सांस, फेफड़े और हृदय रोगियों की निगरानी की जानी चाहिए और उनके इन्फ्लूएंजा का परीक्षण किया जाना चाहिए। स्वास्थ्य सचिव ने अस्पतालों में कोविड से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश जारी किए हैं। हालांकि उत्तराखंड में अब तक कोविड-19 के नए सब-वेरिएंट जेएन-1 का कोई मरीज सामने नहीं आया है। लेकिन प्रदेश के सभी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है।

केरल में मिला JN.1 वैरिएंट का पहला मरीज
बता दें 8 दिसंबर को कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 का पहला मरीज केरल में मिला था। वहीं, इस कोरोना के नए वैरियंट ने सिंगापुर में हाहाकार मचाया हुआ है। सिंगापुर में इस कोरोना के नए वैरियंट से एक हफ्ते में करीब 56 हजार से अधिक मरीज मिले थे।

Related posts

लखीमपुर की घटना पर बोले राकैश टिकेत, इंसाफ जरूर होगा

Rani Naqvi

अपकमिंग फिल्म ‘सर्कस’ में नजर आएंगे रणवीर सिंह, जानें कितनी ले रहे फीस

Aman Sharma

सरकार विधायकों को चुनावी सौगात देने के फिराक में

piyush shukla