Breaking News उत्तराखंड

उत्तराखंड के दिग्गज नेता आर्येंद्र शर्मा के पिता का निधन

death 3 उत्तराखंड के दिग्गज नेता आर्येंद्र शर्मा के पिता का निधन

देहरादून। उत्तराखंड की राजनीति में दिग्गज नेताओं में से एक आर्येंद्र शर्मा के पिताजी राजेंद्र शर्मा का 30 सिंतबर को स्वर्गवास हो गया। आर्येंद्र शर्मा और उनके परिवार का नाम सूबे में प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार के तौर पर जाना जाता है। आर्येंद्र शर्मा के पिताजी की 11 अक्टूबर को काशीपुर के पटेल नगर में तेहरवी की रस्म अदा की जाएगी। पूरे काशीपुर में आर्येंद्र शर्मा और उनके परिवार ने वहां की जनता के लिए बहुत से जनोपयोगी काम किए है।

death 3 उत्तराखंड के दिग्गज नेता आर्येंद्र शर्मा के पिता का निधन

इसी साल बीते मार्च में हुए उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में आर्येंद्र शर्मा ने कांग्रेस से नातातोड़ तत्कालीन  प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के सामने सहसपुर विधानसभा क्षेत्र से  निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी बिगुल फूंका था। इस चुनाव में किशोर उपाध्याय की हार हुई, जिसके पीछे का कारण आर्येंद्र शर्मा का मैदान में उतरना बताया जा रहा है। सहसपुर सीट पर आर्येन्द्र शर्मा और उनके परिवार के अच्छा प्रभाव होना उनके पिता राजेन्द्र शर्मा के व्यक्तित्व का असर था।

बताया जा रहा है कि स्वर्गीय राजेन्द्र शर्मा का व्यक्तित्व बहुत ही मिलन सार था। लोगों की हर जरूरत पर उनके साथ खड़े रहते थे। लोगों की समस्याओं को लेकर सदैव संघर्ष रत रहे। इसके चलते काशीपुर और सहजपुर दोनों जगह पर इसके परिवार का सम्मान होने के साथ लोग इनका आदर करते थे। आर्येन्द्र शर्मा के पिता का देहान्त 30 सितम्बर 2017 को हुआ था। अब इनकी रस्म पगड़ी का आयोजन आने वाली 11 अक्टूबर को काशीपुर के पटेल नगर इलाके में स्थित संस्कृति ग्रीन्स में किया जा रहा है। ईश्वर शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी से बाहर निकलने की शक्ति दे और मृत आत्मा को शांति दे।

 

Related posts

पहले पंचर थी सपा, अब फट गया है टायर: राहुल गांधी

bharatkhabar

उत्तर कोरिया ने उड़ाई यूएन के प्रतिबंध की धज्जियां, किया 20 करोड़ डॉलर का व्यापार

Breaking News

मलेशिया में एंटी फेक न्यूज कानून, मीडिया की आजादी पर उठे सवाल

lucknow bureua