Breaking News उत्तराखंड पर्यटन

उत्तराखंड को इमर्जिग डेस्टीनेशन अवार्ड से नवाजा गया

satpal maharaj1 उत्तराखंड को इमर्जिग डेस्टीनेशन अवार्ड से नवाजा गया

नई दिल्ली। देवभूमि उत्तराखंड में पर्यटन को विश्व के मानचित्र पर लाने के लिए सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज लगातार नये प्रयासों में लगे हैं। इन प्रयासों के जरिए सूबे में पर्यटन में निवेश कर सूबे के विकास और यहां पर रोजगार के बेहतर अवसरों को लाने के लिए कई माडल और प्रोजेक्टों को भी तैयार किया गया है। इसके लिए बीते जुलाई में फिक्की के निवेशक संमिट में भी इस प्रस्ताव को रखा गया था। इसके बाद विदेशी पर्यटकों के साथ यहां पर टूरिज्म की सभावनाओं को विकसित करने के लिए कई प्रयास किए गए हैं।

satpal maharaj1 उत्तराखंड को इमर्जिग डेस्टीनेशन अवार्ड से नवाजा गया

फ्रांस के साथ औली को विंटर डेस्टीनेशन के तौर पर विकसित करने का काम भी किया जा रहा है। इसके साथ ही यहां पर ठंड के मौसम में भी पर्यटन की संभावनाएं बनी रहें इसके लिए ऑल वेदर रोड के साथ अन्य प्रयास किए जा रहे हैं। सूबे में विंटर स्पोर्टस का भी आयोजन औली में किया जा रहा है। इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के जरिए उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ाने के साथ यहां पर कई नई संभावनाओं को विकसित किया जा सकेगा।

इन्ही प्रयासों को देखते हुए व‌र्ल्ड ट्रेवल एवं टूरिज्म काउंसिल इंडिया इनिशिएटिव अवार्ड समारोह में उत्तराखंड को इमर्जिग डेस्टीनेशन अवार्ड से नवाजा गया है। देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित समारोह में मंत्री सतपाल महाराज ने इस पुरस्कार को प्राप्त किया। इस मौके पर उन्होने पर्यटन विभाग की ओर से टूरिज्म के क्षेत्र में किए गए प्रयासों का सबके सामने रखा। उन्होने कहा कि यहां पर पर्यटन की अपार संभावनाओं के चलते सरकार कई प्रोजेक्टों पर काम करती है।

Related posts

कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर पर हमला, सेना ने 3 को किया ढेर

shipra saxena

कोरोना के बाद ‘बर्ड फ्लू’ का खौफ, एनसीआर में 40 कौवों की मौत से हड़कंम

Aman Sharma

देखे उरी हमले में शहीद हुए 17 जवानों की तस्वीरें……बॉलीवुड ने दी सलामी!

shipra saxena