उत्तराखंड

कर्ज बना किसानों के लिए फांसी का फंदा : उत्तराखंड

kissaan कर्ज बना किसानों के लिए फांसी का फंदा : उत्तराखंड

हल्द्वानी। कर्ज राज्य के किसानों के गले का फंदा बन चुका है। प्रदेश में भी कर्ज में डूबे प्रदेशों के किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो गए हैं। पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में कर्ज में डूबे किसान की आत्महत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था की खटीमा में कर्ज में डूबे एक और किसान ने अपनी जान दे दी है। दस दिन में आत्महत्या की इन दो घटनाओं ने प्रदेश सरकार की पेशानी बड़ा दी है।

kissaan कर्ज बना किसानों के लिए फांसी का फंदा : उत्तराखंड

वित्त मंत्री प्रकाश पंत द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के 6,99094 किसानों पर 1096 करोड़ रुपये का कर्जा है, इसके अलावा जमींदारों का अलग। अगर सरकार ने समय रहते उचित कदम नहीं उठाए तो कर्ज का यह फंदा कई और किसानों के गले तक जा पहुंचेगा।

कर्ज में डूबे बेरीनाग तहसील के पुरानाथल गांव के सरतोला तोक निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र राम सिंह ने 15 जून की रात जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की थी। किसान के ऊपर साधन सहकारी समिति और ग्रामीण बैंक का कर्जा था। इसके ठीक नौ दिनों के बाद खटीमा के कंचनपुरी गांव निवासी किसान रामअवतार पुत्र रामप्रसाद ने गमछे का फंदा बनाकर आत्महत्या की। रामअवतार पर बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा नानकमत्ता का 1.75 लाख और एसबीआइ खटीमा शाखा का 1.97 लाख रुपए का कर्ज था।

रामअवतार के पास केवल ढ़ाई एकड़ जमीन है, जिससे उसके दस सदस्यों के परिवार की आजीविका चलती है। खेतीबाड़ी से इतनी इनकम नहीं होती है की वह अपने परिवार के भरण-पोषण के साथ बैंक का कर्जा चुका पाए। कर्ज में डूबे किसानों को उम्मीद थी की राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी जो की किसानों के कर्ज को माफ करेगी। उत्तराखंड में भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन अभी तक राज्य सरकार की ओर से इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है।

प्रदेश में किसानों की हालत बिगड़ने के बावजूद राज्य सरकार ने कृषि बजट में कटौती कर ली है। वित्तीय 2017-18 के कृषि बजट में कटौती कर 30971.46 करोड़ का प्रावधान रखा है। जबकि 2016-17 में कृषि बजट 37476.89 करोड़ रुपये था। पिछले बजट की तुलना में इस बार करीब 17 फीसद कटौती की गई। कृषि से मुंह मोडऩे लगे किसान प्रदेश में कृषि से मिलने वाले रोजगार में लगातार कमी आती जा रही है। कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार कृषि से रोजगार में 2013 के सर्वेक्षण में 34.25 फीसद कमी आई है। वहीं राज्य के बनने के बाद से कृषि क्षेत्रफल लगातार घटता ही जा रहा है।

Related posts

धरासू हाइवे पर चंबा कस्बे में 440 मीटर लंबी टनल तैयार होने पर सीएम रावत ने नितिन गड़करी का किया आभार व्यक्त

Shubham Gupta

सार्वजनिक संपत्ति पर विज्ञापन का पोस्टर लगाने वालों को नोटिस जारी करेगा एमसीडी

Trinath Mishra

अल्मोड़ा: 6 सालों से नहीं बन पाया अंतरराज्यीय बस अड्डा, कांग्रेस के पूर्व विधायक ने उठाए सवाल

Rahul