Breaking News featured यूपी राज्य

उत्तर प्रदेश: सीएम योगी की रैली में पुलिस ने महिला का उतरवाया बुर्का

cm उत्तर प्रदेश: सीएम योगी की रैली में पुलिस ने महिला का उतरवाया बुर्का

बलिया। यूपी के निकाय चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री धूंआदार प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच बलिया में सीएम की रैली के दौरान एक मुस्लिम महिला का बुर्का उतरवा दिया गया। पुलिस के मुताबिक सीएम की रैली में सुरक्षा व्यवस्था के चलते महिला का बुर्का उतरवाया गया है। वहीं महिला का नाम शायरा बानो बताया जा रहा है। महिला ने कहा कि वो सीएम योगी की समर्थक हैं और रैली में उन्हें सुनने आई थी। महिला ने कहा कि मेरे लिवास का रंग काला था इसलिए पुलिस आई और सुरक्षा की बात कहकर मेरा बुर्का उतरवा दिया। cm उत्तर प्रदेश: सीएम योगी की रैली में पुलिस ने महिला का उतरवाया बुर्का

बलिया कि इस रैली में सीएम योगी ने चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों ने नगर निकायो को पंगू बना दिया है, लेकिन बीजेपी सक्षम बनाकर नगर में विकास की गंगा बहाएगी। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी सभी निकायों में चुनाव लड़ रही है तो इसका मकसद सिर्फ सूबे का विकास है। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार चाहती है कि प्रदेश के अंदर कोई भी गरीब ऐसा न रहे, जिसके पास सर ढकने के लिए छत न हो। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान देने का काम किया है। सीएम ने कहा कि हमारी सात महिने की सरकार प्रदेश के 45 हजार ऐसे मोहल्लों में  बिजली लेकर गई,जहां कभी बिजली नहीं पहुंची थी।

Related posts

पंजाब में 23 मार्च से कर्फ्यू की घोषणा के बाद से 7500 निजी अस्पतालों व नर्सिंग होम्स में 85 फीसदी अस्पतालों की ओपीडी बंद

Rani Naqvi

कश्मीर में वरिष्ठ मंत्री पर हमला, लश्कर ने अशांति को दी हवा

bharatkhabar

फुटबॉल खिलाड़ीयों और उनके कोच को बचाने के दौरान सेना अधिकारी की हुई मौत

rituraj