featured देश यूपी राज्य

जानिए: 6 महीने में उत्तर प्रदेश पुलिस ने किए कितने एंकाउटर, कितनों को किया गिरफ्तार

yogi and UP police

लखनऊ। यूपी में जब से योगी सरकार बनी है तब से यूपी पुलिस ज्यादा सतर्क नजर आती है। योगी सरकार बनते ही पुलिस ने अपराधियों में अपना खौफ बनाने के लिए कई मुठभेड़ को अंजाम दिया है। यूपी पुलिस ने इन मुठभेड़ों में 15 कुख्यात अपराधियों को मार गिराया है। सरकार द्वारा जारी किए गए आकंड़ो के अनुसार यूपी पुलिस ने 20 मार्च 2017 से 14 सितंबर 2017 के बीच 420 एंकाउंटर को अंजाम दिया है और साथ ही 1106 आपराधियों को गिरप्तार किया है। जो यूपी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है।

yogi and UP police
yogi and UP police

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से 6 महीने में की गई इन मुठभेड़ों के दौरान 15 अपराधियों के मार गिराया है। जबकि 84 अपराधी घायल हुए हैं। अगर आंकड़ों को देखा जाए तो सबसे ज्यादा एनकाउंटर मेरठ में हुए हैं। जिनकी संख्या 193 है। वहीं राजधानी लखनऊ में सबसे कम मुठभेड़ हुई है। और 13 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। मारे गए अपराधियों में सुनील शर्मा (लखनऊ), जयहिंद यादव, रामजी, सुजीत सिंह (आजमगढ़), कासिम (मथुरा) आदि का नाम शामिल है।

Related posts

गृहमंत्री अमित शाह ने दिखायी ‘सुदर्शन भारत परिक्रमा’, को हरी झंडी

Kalpana Chauhan

प्रद्युम्न हत्याकांड: आरोपी बस कंडक्टर का हुआ पोटेंसी टेस्ट

Pradeep sharma

आर्यन खान ड्रग्‍स पार्टी केस में समीर वानखेड़े की बढ़ी मुश्किलें, रिश्वत के आरोप की जांच शुरू

Rahul