Breaking News featured यूपी राज्य

उत्तर प्रदेश: निकाय चुनाव खत्म होते ही लोगों को लगा बिजली का झटका, सरकार ने बढ़ाए दाम

sun setting behind the silhouette of electricity pylons 1127 2986 उत्तर प्रदेश: निकाय चुनाव खत्म होते ही लोगों को लगा बिजली का झटका, सरकार ने बढ़ाए दाम

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में एक तरफ निकाय चुनाव खत्म हुए और दूसरी तरफ सरकार ने प्रदेश वासियों को बड़ा झटका दे दिया। दरअसल उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेश में बिजली के दामों में बढोतरी कर दी है। आयोग द्वारा जारी किए गए नए आकड़ो के मुताबिक अब साल 2017-18 के लिए ग्रामीण अनमीटर्ड कनेक्शन का मासिक बिल 180 से बढ़ाकर 31 मार्च 2018 तक 300 रुपये कर दिया जाएगा और उसके बाद इसे बढ़ाकर 400 रुपये किया जाएगा। आयोग ने ग्रामीण घरेलु बिजली दरों में 6.3 फीसदी, शहरी में 8.49 फीसदी, कमर्शियल में 9.89 और कार्यालयों में बिजली की दरों में 13.46 फीसदी की वृद्धि कर दी गई है। हालांकि आयोग ने बिजली दरों के मामलों में ओल्ड एज होम और अनाथालयों या विशेष बच्चों के संस्थानों को राहत दी है। sun setting behind the silhouette of electricity pylons 1127 2986 उत्तर प्रदेश: निकाय चुनाव खत्म होते ही लोगों को लगा बिजली का झटका, सरकार ने बढ़ाए दाम

विद्युत नियामक आयोग ने लघु, मध्यम व भारी उद्योगों व लाइफ लाइन उपभोक्ताओं को छोड़कर सभी तरह की श्रेणीयों के बिजली के दामों में बढोतरी कर दी है। बिजली के दाम बढ़ाने को लेकर आयोग ने गांव में बिजली के दाम सालों से न बढ़ाए जाने का हवाला दिया है। वहीं अबतक जहां गांव वाले 180 रुपये प्रति किलोवाट प्रकिमाह देते थे, लेकि अब वो  अगल सप्ताह से 300 रुपये महीना बिजली के दाम चुकाएंगे। नियम के मुताबिक पहली अप्रैल से ये 400 रुपये हो जाएगा।

प्रति यूनिट दर 2़.20 रुपये से बढ़कर 100 यूनिट तक तीन रुपये और उससे अधिक अधिकतम 5़.50 रुपये होगी। निजी नलकूप का फिक्स चार्ज 100 से बढ़कर 150 रुपये किया जा रहा है। इसी तरह शहरी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए फिक्स चार्ज 90 से 100 रुपये तथा खपत के अनुसार प्रति यूनिट दर 4़.90 से 6़.50 रुपये हो जाएगी। वाणिज्यिक उपभोक्ताओं का फिक्स चार्ज 600 से 1000 तथा मिनिमम चार्ज 375 से 500 रुपये बढ़कर 425 से 575 रुपये होगा। प्रति यूनिट अधिकतम दर 8़.30 रुपये होगी।

Related posts

आज ही है महाष्टमी और महानवमी की पूजा, जानें कैसे करें कन्या पूजन

Trinath Mishra

NCERT की किताब में बदलाव, गुजरात दंगों पर लिखे ”एंटी मुस्लिम” शब्द को हटाया

lucknow bureua

SP पर हमलावर हुई मायावती, कहा- BJP से, BSP नहीं बल्कि सपा संरक्षक मुलायम यादव मिले हैं……

Neetu Rajbhar