Breaking News featured यूपी राज्य

उत्तर प्रदेश: सूबे में मिलने वाली सरकारी छुट्टियों पर चली सीएम की कैंची

yogi interview june26 1 647 061517083749 उत्तर प्रदेश: सूबे में मिलने वाली सरकारी छुट्टियों पर चली सीएम की कैंची

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने साल 2018 की सराकरी छुट्टियों पर कैंची चला दी है। योगी के आदेश के बाद अब सराकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को साल में रविवार और दूसरे शनिवार को छोड़कर कुल 25 गजेटेड अवकाश ही मिलेंगे। वहीं रिस्ट्रिक्टेड अवकाश की संख्या को 16 से बढ़ाकर 30 कर दिया है। प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन जितेंद्र कुमार की ओर से साल 2018 के सार्वजनिक अवकाश का आदेश जारी कर दिया गया है। मई और जुलाई में रविवार और दूसरे शनिवार को छोड़कर कोई सार्वजनिक अवकाश नहीं मिलेगा। इसके अलावा अगले साल का पहला सार्वजनिक अवकाश 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को होगा जबकि आखिरी अवकाश 25 दिसंबर को क्रिसमस पर रहेगा।yogi interview june26 1 647 061517083749 उत्तर प्रदेश: सूबे में मिलने वाली सरकारी छुट्टियों पर चली सीएम की कैंची

इसी के सात साल 2018 में रामनवमी और रक्षाबंधन का त्योहार रविवार को होने के कारण अब अलग से कोई अवकाश नहीं रहेगा। गौरतलब है कि इस साल में 44 सार्वजनिक अककाश और मात्र 16 रिस्ट्रिक्टेड अवकाश थे। मार्च में योगी आदित्यानाथ के नेतृत्व में राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद महापुरुषों के जयंतियों पर मिलने वाले अवकाश को रद्द कर दिया गया था, जोकि 2018 में भी इसी तरह लागू रहेगा। सिर्फ 2 अक्तूबर को गांधी जयंती, 14 अप्रैल को डा. भीमराव अंबेडकर जयंती, 21 मार्च को मो. हजरत अली के जन्मदिवस पर ही सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

Related posts

मुख्य सचिव ओम प्रकाश कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से की अपील

pratiyush chaubey

बीएस येदियुरप्पा ने पीएम से की मुलाकात, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत राशि की मांग

bharatkhabar

आगराः अब सप्ताह में एक दिन और कर सकेंगे पर्यटक ताज का दीदार

Shailendra Singh