featured यूपी

योगी के निर्देश पर दोबारा से अयोध्या में होगा रामलीला का मंचन

ram lila योगी के निर्देश पर दोबारा से अयोध्या में होगा रामलीला का मंचन

लखनऊ। योगी के हाथों में यूपी की कमान आते ही एक बार फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है कि अयोध्या में योगी काल में राम मंदिर का निर्माण होकर रहेगा। कुछ मुस्लिम नेता भी अयोध्या के मंदिर बनवाने के लिए आगे आए हैं। इसी कड़ी में अयोध्या में सालों से बंद पड़ी रामलील का मंचन शुरू किया जाएगा।

ram lila योगी के निर्देश पर दोबारा से अयोध्या में होगा रामलीला का मंचन

अयोध्या में रामलीला का मंचन दोबारा शुरू किए जाने के निर्देश जारी करते हुए योगी आदित्यनाथ की ओर से कहा गया है कि एक तरफ अयोध्य़ा में रामलीला होगी तो दूसरी तरफ मथुरा में रासलीला और चित्रकूट में भजन संध्या कार्यक्रम को कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ मन्दिर में ई-पूजा, ई-डोनेशन, कैलाश मानसरोवर यात्रा एवं सिन्धु यात्रा हेतु ऑनलाइन आवेदन एवं ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल वेबसाइट को आगामी 15 दिन में लांच कराने के निर्देश दिए। योगी ने देर रात धर्मार्थ कार्य विभाग के प्रस्तुतिकरण के दौरान कहा कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा हेतु आवश्यकतानुसार बाउण्ड्री निर्माण के साथ-साथ तीर्थ यात्रियों एवं श्रद्घालुओं की सुविधा के लिए ये सब किया जा रहा है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि अयोध्या में 14.77 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित भजन संध्या स्थल का निर्माण कार्य जून 2018 तक निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लिया जाए। चित्रकूट में भजन संध्या एवं परिक्रमा स्थल के निर्माण कार्य हेतु स्वीकृत 13. 75 करोड़ रुपए से निर्मित होने वाले कार्यों को प्राथमिकता के साथ निर्धारित समय-सारिणी में पूर्ण कराना सुनिश्चित कराया जाए।

Related posts

India Corona Update: देश में मिले 4,270 नए कोरोना केस, 15 लोगों की गई जान

Rahul

उप्रःस्कूल की जमीन पर वकील ने किया कब्जा,प्रिंसिपल ने की डीएम से शिकायत

mahesh yadav

चंडीगढ़ में फिर दिखा फैंसी नंबरों का क्रेज, 19.25 लाख रुपये में बिका 0001

Rahul