यूपी

यूपी विस चुनावः 1 बजे तक 40 फीसदी मतदान

up election 2 1 यूपी विस चुनावः 1 बजे तक 40 फीसदी मतदान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दूसरे चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रदेश के तमाम जिलों में लोगों में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। खासकर युवा मतदान के लिए सुबह से ही पोलिंग बूथों पर नजर आ रहे हैं। सुबह जिस तरह से पोलिंग बूथों पर लोगों को हुजूम पोलिंग बूथों पर उमड़ा है उसे देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार मतदान के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे।

up election 2 1 यूपी विस चुनावः 1 बजे तक 40 फीसदी मतदान

कहां-कहां हो रहे हैं मतदान

कड़ी सुरक्षा के बीच सहारनपुर की बेहट, नकुर, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर मनिहारन, गंगोह और बिजनौर जिले की नजीबाबाद, नगीना, बरहापुर, धामपुर, नेहतौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर में मतदान डाले जा रहे हैं।

अखिलेश ने की मतदान की अपील

लोगों को मतदान करने के की अपील करते हुए सूबे के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के विकास के लिए भारी संख्या में मतदान करें। प्रदेश की विकास कि गति बनाए रखने के लिए अपना वोट ज़रूर करें।’

15:25 संभल- फर्जी वोट डालने के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं को लिया हिरासत में, गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र के गांव अफजलपुर बूथ संख्या-197 कर रहीं थीं फर्जी वोटिंग>

14:49 यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में महिलाओं ने आज बरसों पुरानी रवायत तोड़ दी। घर की दहलीज लांघ कर आज इन महिलाओं ने बूथ पर जाकर वोटिंग किया। इस गांव में आजादी के बाद से महिलाएं वोटिंग नहीं करती थीं।

14:34 सहारनपुर- बेहट विधानसभा के मारवा गांव में मतदान को लेकर बीएसपी और बीजेपी के कार्यकर्ता भिड़े, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर जबरन वोट डलवाने का लगाया आरोप।

13.40 बरेली – सपा प्रत्याशी भगवत शरण और आईएमसी प्रत्याशी शहिला ताहिर के समर्थक भिड़े, जमकर हुई हाथापाई और पथराव मौके पर पहुंची पुलिस।

13.25  दोपहर 1.00 बजे तक करीब 44 फीसदी मतदान

मुरादाबाद: 40.80%

सहारनपुर: 47.00%

शाहजहांपुर: 38.06%

बरेली: 39.2%

रामपुर: 39.33%

लखीमपुर: 44.13%

पीलीभीत: 42%

अमरोहा: 44.75%

संभल: 47.00%

बिजनौर: 45.00%

बदायूं: 41.00%

13:09 रामपुर- मतदाता सूची में जिन्दा लोगों को मृत दिखाने पर हंगामा, शाहाबाद के सैफनी के बूथ नंबर पर 14, 15 पर हंगामा, मौके पर सेक्टर मजिस्ट्रेट कर रहे समझाने का प्रयास।

12.58 मुरादाबाद- मतदान के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, ईवीएम में वोट देते समय युवक ने बनाया वीडियो। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

shami यूपी विस चुनावः 1 बजे तक 40 फीसदी मतदान

12.55 अमरोहा-भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने परिवार के साथ किया मतदान,गांव सहसपुर अलीनगर में किया मतदान

12.40 औरैया-अता गांव में विकास न होने पर मतदान बहिष्कार,गांव में लगाए वोट बहिष्कार के पोस्टर और बैनर,लोग नाराज

kamal akhtar यूपी विस चुनावः 1 बजे तक 40 फीसदी मतदान

12. 33 कैबिनेट मंत्री और सपा से हसनपुर विधानसभा प्रत्याशी क़माल अख्तर ने डाला वोट पत्नी हुमेरा अख्तर ने भी किया मतदान

11.16 सहारनपुर-बूथ संख्या 303 की ईवीएम ख़राब होने से लोग परेशान,बेहट विधानसभा के तंदमानसिंह गांव में मतदान रुका

shahjahapur यूपी विस चुनावः 1 बजे तक 40 फीसदी मतदान

11.13 शाहजहांपुर-ऑल सेंट स्कूल में बूथ नम्बर 251 में ईवीएम खराब,मतदान बाधित,मंत्री कृष्णाराज नहीं कर पा रही वोटिंग

11:14 संभल-गुन्नौर के बूथ-57 पर हंगामा,मतदान का ग्रामीणो ने किया बहिष्कार,बीएलओ पर लगाया मतदान प्रभावित करने का आरोप

11:10 सहारनपुर-अम्बाला रोड स्थित पीएनटी सेंटर में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रत्याशी इमरान मसूद ने डाला वोट

10.00 सहरानपुर बूथ संख्या 296 पर मशीन आधे घंटे से खराब, मतदाताओं की लगी लंबी लाइन

9.40 बीजेपी विधान मंडल दल के नेता सुरेश कुमार खन्ना ने वोट डाला। नगर विधान सभा से बीजेपी प्रत्त्याशी है सुरेश कुमार खन्ना।

9.30 अमरोहा-जलालपुर नारायण में पुलिस से नाराज लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार,विवाहिता की मौत पर आरोपी को छोड़ने से नाराज हैं ग्रामीण

9.15 दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक करीब 11 % मतदान

मुरादाबाद: 11%
सहारनपुर: 12%
शाहजहांपुर: 10%
बरेली: 11%
रामपुर: 11%
लखीमपुर: 10%
पीलीभीत: 10%
अमरोहा: 14%
संभल: 10%
बिजनौर: 10%
बदायूं: 10%

santosh gangwar यूपी विस चुनावः 1 बजे तक 40 फीसदी मतदान

9.08:केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने बरेली में किया मतदान
08:52: संभल-गुन्नौर के चंदुपुरा गांव में लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार, गांव में विकास कार्य ना होने से हैं नाराज
08:47: संभल-मतदान को लेकर भाजपा नेता और पुलिस मे नोकझोंक, मतदान प्रभावित, गुन्नौर थाना क्षेत्र के फरीदपुर का मामला
08:38: रामपुर जिले की बिलासपुर विधानसभा के राजकीय इन्टर कॉलेज मतदान केंद्र के बूथ नंबर 79 पर बीजेपी का एजेंट देर से पहुंचे, जिसके कारण मतदान में देरी हुई।
7.30: पोलिंग बूथ पर पहुंचे बीजेपी एजेंट को प्रशासन  ने रोका, नहीं बनने दिया बूथ एजेंट, बीजेपी उम्मीदवार बलदेव ओलख और प्रशासन के बीच हुई नोकझोंक।
08:34: सहारनपुर-नगर के बेरीकला में बूथ संख्या 176 की ईवीएम मशीन हुई खराब
08:33: मुरादाबाद में मतदान केंद्र के बाहर लगी लम्बी कतार
08:31: मुरादाबाद में भी वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह. भारी संख्या में लोग मतदान के लिए निकले गए।
08:30: मुरादाबाद के डीएम ज़ुहैर बिन सगीर ने डाला वोट

08:23: पीलीभीत-पूरनपुर में बूथ नम्बर 296 की ईवीएम खराब, मतदान कार्य रुका

barllie यूपी विस चुनावः 1 बजे तक 40 फीसदी मतदान
08:20: बरेली की तहसील पोलिंग बूथ पर शादी जोड़े में निशा और धर्मेन्द्र ने डाला वोट
08:15: लखीमपुर-चुनाव आयोग के रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाए गए मॉडल बूथ पर भीड़, मॉडल बूथ पर मतदाताओं की उतारी जा रही है आरती।
08:11: लखीमपुर-मॉडल बूथ पर लाइट की कमी से लोग परेशान, आर्यकन्या इटर कॉलेज मॉडल बूथ पर अंधेरा, अंधेरे मे वोट डाल रहे मतदाता
08:08: बरेली-शहर के बूथ संख्या 322 की ईवीएम खराब होने के कारण मतदान प्रभावित हुआ।
08:07: सहारनपुर-घने कोहरे के बावजूद मतदाताओ की भीड़,देहात में वोटिंग के लिए लम्बी कतार,महिलाए बढ़ चढ़कर ले रही हिस्सा।

jitin यूपी विस चुनावः 1 बजे तक 40 फीसदी मतदान

7.39 पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने वोट डाला। जितिन प्रसाद है तिलहर विधानसभा से प्रत्याशी।

Related posts

सामने आया लव जिहाद का मामला, नाम बदलकर बनाया रिश्ता, फिर किया शारीरिक शोषण

Rani Naqvi

मेडिकल हब बन रहा है उत्तर प्रदेश, योगी सरकार ने 310 विशेषज्ञ चिकित्सकों को जारी किया नियुक्ति पत्र

Neetu Rajbhar

फर्जी रेप की खबर से हंगामा, पुलिस जांच में जुटी

Pradeep sharma