यूपी

यूपी विस चुनाव: 3 बजे तक करीब 52.92 % मतदान

up election 2 यूपी विस चुनाव: 3 बजे तक करीब 52.92 % मतदान

वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में सात जिलों की 40 सीटों पर मतदान बुधवार सुबह सात बजे शुरू हो गया। इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का जिला गाजीपुर व केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का गृह जनपद चंदौली में भी मतदान हो रहे हैं जिसके कारण यहां पर दिग्गजों की साख दांव पर लगी हुई है।

up election 2 यूपी विस चुनाव: 3 बजे तक करीब 52.92 % मतदान

चुनाव आयोग ने नक्सल प्रभावित तीन सीटों पर मतदान के समय में एक घंटे की कटौती की है। इस वजह से यंहा सुबह 7 बजे से 4 बजे तक ही वोटिंग होगी।

LIVE UPDATES

4.10 सोनभद्र: नक्सल प्रभावित दो विधानसभा राबर्ट्सगंज और दुद्धी में मतदान चार बजे समाप्त। लाइन में लगे लोग ही दे पाएंगे वोट। ओबरा और घोरावल विधानसभा में मतदान जारी।

दोपहर 3 बजे तक 52.92 % मतदान

गाजीपुर: 52.00 %
मिर्जापुर: 55.92 %
वाराणसी: 53.31%
सोनभद्र: 53.27%
जौनपुर: 52.82%
भदोही: 52.09%
चंदौली: 52.00%

mirzapur 2 यूपी विस चुनाव: 3 बजे तक करीब 52.92 % मतदान

2.30 मिर्जापुर: 101 साल की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान

1.20 वाराणसी में दोपहर एक बजे तक 41.18 फीसदी वोटिंग

11.40  चंदौली: सपा सभासद पर फर्जी वोटिंग कराने का आरोप, पुलिस ने की सभासद की पिटाई।

chaundli poll 1 यूपी विस चुनाव: 3 बजे तक करीब 52.92 % मतदान

11.28 चंदौली में मतदान केंद्र पर हुई भाजपा और सपा समर्थकों में झड़प

mirzapur यूपी विस चुनाव: 3 बजे तक करीब 52.92 % मतदान

10.40 मिर्जापुर: चुनार विधानसभा क्षेत्र के जमुडी बूथ संख्या 283 पर मतदाताओं ने किया मतदान का बहिष्कार। गांव वालों का कहना है कि जब तक गांव में विकास नहीं होगा वो मतदान नहीं करेंगे।

सुबह 9 बजे तक का मतदान%

चंदौली में 8.5 %

सोनभद्र में 9%

मिर्जापुर में 13.2%

जौनपुर में 10.87%

भदोही में 15.81%

वाराणसी में 11.97%

गाजीपुर में 13 %

08:53 मिर्ज़ापुर: अहरौरा मदारपुर बूथ संख्या 229 की विधानसभा माड़िहान पर ईवीएम खराब। अभी तक नही शुरू हो पाया मतदान।

08:48 मिर्ज़ापुर- राणा प्रताप मतदान केंद्र रतनगंज में बूथ संख्या 244, 245 में ईवीएम में खराबी होने की मतदाताओं ने की शिकायत।

08:47 वाराणसी के कैंट विधानसभा के नगर निगम बूथ पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की शिकायत। कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट से है गायब।

08:45 सोनभद्र:- घोरावल विधानसभा के बूथ संख्या 180 पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिकुरिया की ईवीएम मशीन खराब।

sonbhadar यूपी विस चुनाव: 3 बजे तक करीब 52.92 % मतदान

08:43 सोनभद्र: आदर्श मतदान केंद्र पर मतदाताओ का तिलक लगाकर किया जा रहा स्वागत।

08:27 भदोही के नूरखापुर में नई ईवीएम लाकर ढेड़ घंटे बाद शुरू हुआ मतदान।

08:25 वाराणसी: दशाश्वमेध के विश्वनाथ सनातन धर्म इंटर कालेज में ईवीएम में तकनीकी दिक्कत से मतदान शुरू होने में हुई देरी।

08:24 सोनभद्र: जेडीयू प्रत्याशी यशवंत चौधरी ने राजकीय बालिका इंटर कालेज में डाला वोट।

chaundly यूपी विस चुनाव: 3 बजे तक करीब 52.92 % मतदान

08:15  चंदौली में मतदान के लिए सुबह-सुबह घरों से निकले लोग।

08:09 गाजीपुर के आदर्श मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लगी लंबी कतारें।

08:08 गाजीपुर में सुबह-सुबह भारी संख्या में युवा वोटर मतदान के लिए निकले।

08:03 चंदौली-सकलडीहा विधानसभा के पीथापुर गाँव के बूथ संख्या 260 की ईवीएम मशीन में तकनीकी खराभी से मतदान हुआ बाधित। मजिस्ट्रेट सहित बूथकर्मी मशीन सही करने में जुटे हैं।

07:59 चंदौली-सकलडीहा विधानसभा के वरठी गांव में बूथ संख्या 269 पर 40 मिनट बाद मतदान शुरू हुआ।

07:57 जौनपुर बीजेपी सांसद केपी सिंह ने समर्थकों संग किया मतदान, जिले की सभी सीटों पर जीत का किया दावा।

07:54 भदोही-नूरखापुर में बूथ नंबर 244 पर ईवीएम खराब, ईवीएम खराब होने के चलते नहीं शुरू हुई वोटिंग।

07:50 मिर्जापुर के बूथ संख्या 240 पर ईवीएम में खराबी की वजह से अभी तक मतदान शुरू नहीं हो सका है।

07:48 जौनपुर के भाजपा सांसद केपी सिंह मतदान करने पहुचे। 9 सीटों को जीतने का किया दावा।

07:35 गाजीपुर: मोहम्मदाबाद के बूथ संख्या 378 पर वोट डालने पहुंचे मतदाता। यहां से माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के भाई सिबक्तुल्लाह अंसारी बसपा प्रत्याशी हैं।

Related posts

Jammu Kashmir: पुलवामा में आतंकियों ने यूपी के मजदूर को मारी गोली, मौत

Rahul

पूर्वाचल में इंसेफ्लाइटिस से अभी तक 420 लोगों की मौत

Anuradha Singh

महाशिवरात्रि पर जानिए भोलेनाथ से जुड़ी ये बातें, जो बदल देंगी आपका जीवन

Aditya Mishra