यूपी

यूपी विस चुनावः 3 बजे तक 52% मतदान

poll यूपी विस चुनावः 3 बजे तक 52% मतदान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सियासी रण में तीसरे चरण का मतदान आज शुरू हो चुका है। रविवार यानि की छुट्टी का दिन होने के कारण प्रदेश के युवा मतदाताओं में मतदान करने के लिए भारी उत्साह देखा जा रहा है। सुबह सवेरे प्रदेश के तमाम पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हुई है।

तीसरे चरण का चुनाव बेहद ही खास होने वाला है। एक तरफ आम जनता वोट डालने के लिए अपने घरों से निकल रही है तो दूसरी तरफ तमाम राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज वोट डालने और लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

UPDATES

4.00 दोपहर 3 .00 बजे तक करीब 52 फीसदी मतदान

लखनऊ- 50.01 प्रतिशत,
कानपुर- 45.72 प्रतिशत,
कन्नौज- 54.33 प्रतिशत,
इटावा- 53 प्रतिशत,
औरैया- 51.72 प्रतिशत,
उन्नाव- 50.50 प्रतिशत,
सीतापुर- 56.20 प्रतिशत,
कानपुर देहात- 54 प्रतिशत,
हरदोई- 53.94 प्रतिशत,
मैनपुरी- 50 प्रतिशत,
फर्रुखाबाद- 54 प्रतिशत,
बाराबंकी- 56 प्रतिशत

13.55 दोपहर 1.00 बजे तक करीब 40 फीसदी मतदान

औरैया: 41.00%
कन्नौज: 44.00%
बाराबंकी: 44.8%
उन्नाव: 38.00%
सीतापुर: 43.00%
फर्रुखाबाद: 37.00%
हरदोई: 39.50%
कानपुर देहात: 41.39%
कानपुर नगर: 32.00%
लखनऊ: 38.00%
मैनपुरी: 37.00%
इटावा: 38.07%

12.10 यूपी विधानसभा के तीसरे चरण में सुबह 11 बजे तक लखनऊ में 20 फ़ीसदी से ज़्यादा मतदान हुआ।

लखनऊ- 20 प्रतिशत

कानपुर- 21 प्रतिशत

कन्नौज- 26 प्रतिशत

इटावा- 21 प्रतिशत

औरैया- 23 प्रतिशत

उन्नाव- 21 प्रतिशत

सीतापुर- 20 प्रतिशत

फर्रुखाबाद- 28 प्रतिशत

हरदोई- 28 प्रतिशत

कानपुर देहात- 26 प्रतिशत

बाराबंकी- 28 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

12.00 मुलायम सिंह ने पत्नी साधना और बहु अपर्णा के साथ सैफई में किया मतदान

11.07 सीतापुर: बिसवां विधानसभा के बूथ संख्या 169 पर मतदानकर्मी रामअवतार पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप.डीएम के निर्देश पर मतदानकर्मी को तत्काल हटाया गया

11:06 बीजेपी नेता उमा भारती ने लखनऊ में बूथ संख्या 149 पर मतदान किया

10:58 सीतापुर- भाजपा जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता ने पत्नी के साथ किया मतदान

sakshi maharaj यूपी विस चुनावः 3 बजे तक 52% मतदान

10:52 उन्नाव से बीजेपी आंसद साक्षी महाराज ने भी किया मतदान

uma bharti 1 यूपी विस चुनावः 3 बजे तक 52% मतदान

10.55 केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता उमा भारती ने लखनऊ में बूथ संख्या 149 पर मतदान किया।

10.20 प्रतीक यादव ने सैफई में अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई मतभेद नहीं है। हम सभी एक हैं। एसपी-कांग्रेस की जीत ऐतिहासिक होगी।

akhilesh yadav 1 1 यूपी विस चुनावः 3 बजे तक 52% मतदान

10.10 इटावा-सीएम अखिलेश यादव ने डाला अपना वोट,सैफई में सीएम अखिलेश ने किया मतदान

10.00 इटावा-बीजेपी का एजेंट बनने को लेकर धनुआखेड़ा पोलिंग बूथ के बाहर दो गुटों में पथराव,बीजेपी-सपा कार्यकर्ताओं के बीच हुआ पथराव

9.59 अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव के साथ वोट डालने पहुंचे

9.49 औरैया विधानसभा के क्योटरा ग्राम में प्राथमिक विद्यालय के बूथ पर ईवीएम मशीन पर भाजपा के चुनाव चिन्ह पर स्याही पोतने का आरोप , मतदान लगभग आधे घंटे से बाधित।

9.43 वोट डालने के बाद राजनाथ का दावा, प्रदेश में बनेगी भाजपा की सरकार

rajnath यूपी विस चुनावः 3 बजे तक 52% मतदान

9.43 केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने वोट डाला

pankaj singh यूपी विस चुनावः 3 बजे तक 52% मतदान

9.42 वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पंकज सिंह ने कहा कि यूपी में बीजेपी की हवा है। बीएसपी और एसपी दूसरे और तीसरे स्थान के लिए लड़ रहे हैं।

9.42 केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने डाला वोट।

9.39 जसवंत नगर में शिवपाल यादव पर हुई पत्थरबाजी, मतदान के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे शिवपाल

 

Related posts

स्कूल खुलने के बाद छात्रों के खिले चेहरे, कोरोना नियमों का किया गया पालन

Rahul

लडकियों ने लडकों के हाफ पैंट पहनने पर जताई आपति, नरेश टिकैत बोले हाफ पैंट पहनकर बाहर न जाएं पुरुष

Samar Khan

नेपाल के संदिग्ध व्यक्ति को यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

sushil kumar