यूपी

यूपी चुनाव का पहला चरण, 3.00 बजे तक 52.90 % मतदान

up election यूपी चुनाव का पहला चरण, 3.00 बजे तक 52.90 % मतदान

लखनऊ। प्रदेश के 15 जिलों की 73 सीटों पर आज वोट डालें जाएंगे। सभी बूथों पर 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डालें जाएंगे। मतदान से एक दिन पहले प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी,वेंकटेश ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनावों में किसी तरह की गड़बड़ी ना हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

up election यूपी चुनाव का पहला चरण, 3.00 बजे तक 52.90 % मतदान

मतदान के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने यह भी बताया कि पहले चरण में 14,514 मतदान केंद्रों के 26,823 मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर वोट डाले जाएंगे। इनमें से 3243 मतदान केंद्र और 5140 पोलिंग बूथ संवेदनशील के रूप में चिन्हित किए गए हैं।

LIVE Updates

3.00 बजे तक करीब 52.90 % मतदान

आगरा: 56.8% ,एटा: 55%, हापुड़: 58%, अलीगढ: 51%, हाथरस: 50%, गाजियाबाद: 51%, मथुरा: 53%, मेरठ: 52%, शामली: 56%, बुलंदशहर: 54%, फिरोजाबाद: 53%
कासगंज: 51%, हापुड़: 58%, बागपत: 55%, नोएडा: 51 %, मुजफ्फरनगर: 54%

1.00 बुंलदशहर: 41% मतदान, मुजफ्फरनगर: 42% मतदान, नोएडा: 39% मतदान, कासगंज: 37.02% मतदान

11.00 हाथरस में 11 बजे 23.76 प्रतिशत मतदान हुआ,  11 बजे तक आगरा में 24, तो नोएडा में 18% वोटिंग

10.50 मथुरा के गोवर्धन इलाके में मशीन खराब होने के कारण अब तक नहीं हुआ मतदान

10.13 आगरा-मंत्री राम सकल गुर्जर ने किया मतदान,फतेहाबाद में मंत्री ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

9.55  बागपत-रालोद कार्यकर्ताओं और वोटरों के बीच नोकझोंक

9.30 आगराः कासगंज के अमांपुर के मक्खन लाल इंटर कॉलेज में बूथ नंबर 223 पर EVM मशीन हुई खराब

9.27 हाथरस-सादाबाद के गढ़ी हरवल के लोगों ने किया मतदान बहिष्कार,विकास कार्य न होने से नाराज होकर किया मतदान बहिष्कार

9.23 मथुरा: कांग्रेस प्रतियाशी प्रदीप माथुर ने किया मतदान, मथुरा सीट से तीन बार से है कांग्रेस विधायक

9.20 मेरठ के किठौर के अजराड़ा बूथ संख्या 48 पर हुई फायरिंग

9.07  मेरठ-लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने परिवार के साथ किया मतदान, बुढ़ानागेट के आर्य इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर डाला वोट

9.10 अमर सिंह ने साहिबाबाद में मतदान किया

9.05 अलीगढ़ जिले की सात विधानसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक साढे़ 10 फीसदी मतदान

9.00  सुबह 9 बजे तक मुजफ्फरनगर में हुआ 15 फीसदी और मथुरा में 11 फीसदी मतदान

8.53 कासगंज-आर्दशनगर की बूथ संख्या 289 पर ईवीएम मशीन खराब,ईवीएम खराब होने से मतदाता परेशान

8.40 आगरा-एत्मादपुर के नगला दरवेज बूथ संख्या-272 की ईवीएम हुई खराब,20 वोट डालने के बाद भी जीरो वोट

8.38 मेरठ में SP-BSP समर्थक भिड़े

8.26 मेरठ-बूथ संख्या 366 सेक्टर 12 के शास्त्रीनगर में ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित

8.24 मथुरा-मांट में भगत नगरिया के लोगों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया, लोग नहीं कर रहे वोटिंग

8.11  मेरठ-जिले में 7 ईवीएम मशीनें खराब होने से मतदान प्रभावित,प्रशासन ईवीएम मशीनों को बदलने की कवायद में जुटा

8.10 बुलंदशहर-ऊपरकोट इलाके में 218 भूत नंबर संख्या पर मशीन खराब, मतदान बाधित होने से लोगों को हो रही परेशानी

8.08 वोट बैंक की राजनीति करने वालों को इस बार जनता सबक सिखाएगी. यह परिवारवाद का चुनाव नहीं है, जातिवाद का चुनाव नहीं है बल्कि राष्ट्रवाद और यूपी के विकास का चुनाव है: भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा

8.00 आगरा- एत्मादपुर के नगला धमाली मतदान केंद्र के बूथ नंबर 211 और बुलंदशहर के बूथ नंबर-218 पर ईवीएम में खराबी

ज्यादा जानने के लिए अगली स्लाइड पर जाएं

पीएम ने किया ट्विट

पहले चरण के मतदान के लिए मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक संदेश लिखा। मोदी ने लिखा,’आज उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान है। सभी मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें।’

Related posts

परिवहन निगम के संविदाकर्मियों ने बनाया आंदोलन का मन, पढ़िए आखिर क्‍या है पूरा मामला   

Shailendra Singh

डिप्टी सीएम ने लखनऊ में लगाया जनता दरबार, सुनी जन समस्याएं

Aditya Mishra

यूपी: दीपक सिंह ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को लिखा पत्र, कही उप सभापति चुने जाने की बात

Kalpana Chauhan