Breaking News featured खेल

क्रिकेट के स्टाइलिश खिलाड़ी के नाम से मशहूर उथप्पा बना रहे हैं अपना 32वां जन्मदिन

robin uthappa n5463 1402474032 क्रिकेट के स्टाइलिश खिलाड़ी के नाम से मशहूर उथप्पा बना रहे हैं अपना 32वां जन्मदिन

नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर और कर्नाटक के स्टाइलिश खिलाड़ी के रूप में प्रसिद्ध रॉबिन उथप्पा  आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। उथप्पा का जन्म 11 नवंबर 1985 को कर्नाटक के कुर्गे में हुआ था। उथप्पा भारतीय टीम में शहर्टर फॉर्मेट के बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं। उथप्पा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला और उनकी जिंदगी भी काफी उतार-चढाव वाली रही। बता दें कि अपनी ताबातोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर ये खिलाड़ी जरूरत पड़ने का विकेटकीपर की भूमिका भी अदा करता था। आईपीएल के कई मैचों में इन्होंने विकटकीपर की भूमिका अदा की है। robin uthappa n5463 1402474032 क्रिकेट के स्टाइलिश खिलाड़ी के नाम से मशहूर उथप्पा बना रहे हैं अपना 32वां जन्मदिन

उथप्पा के परिवार की बात करें तो इनके पिता हॉकी रेफरी रह चुके हैं। हॉकी से जुड़े परिवार से होने के वाबजूद उथप्पा ने अपना करियर क्रिकेट में बनाया। उथप्पा ने काफी कम उम्र में ही क्रिकेट की दुनिया में कदम रख दिया था। हालांकि उन्होंने क्रिकेट में ज्यादा पारिया तो नहीं खेली है, लेकिन उन्होंने 2007 में हुए टी-20 मैच में ऐसी गेंद फैंकी थी जोकि सबके जहन में आज भी जिंदा है। उनकी इसी गेंदबाजी ने उन्हे क्रिकेट के इतिहास में अमर बना दिया। उन्होंने पाकिस्तान के साथ खेल गए मैच में बॉल आउट डाली, जोकि सीधा जाकर स्टंप पर लगी और भारत उस मैच को जीत गया। टी-20 वर्ल्‍डकप के रोमांचक मैच में पाकिस्‍तान के खिलाफ ग्रुप मुकाबले के दौरान उथप्पा ने यह कारनामा करके दिखाया था. इस मैच में एक के बाद एक भारतीय विकेट गिरते जा रहे थे, लेकिन रॉबिन विकेट पर जमे हुए थे. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ की खतरनाक गेंदबाजी के बीच उन्‍होंने 39 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्‍कों की मदद से 50 रन बनाए।

बताते चलें कि उथप्पा ने साल 17 साल  की उम्र में साल 2002 में कर्नाटक के लिए रणजी ट्रॉफी का मैच खेलकर क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने कर्नाटक के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था और अपनी पहली पारी में 61 रन भी बनाए।  उथप्पा ने 2004 की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा रहे है। अपने वनडे डेब्यू में उथप्पा ने इंग्लैंड के खिलाफ इंदौर में 86 रनों की पारी खेली. यह उस वक्त डेब्यू मैच में भारत के लिए सर्वाधिक स्कोर था, उन्होंने बृजेश पटेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में 82 रन बनाए थे।

Related posts

WTC Final: महामुकाबले में मौसम का खलल जारी, जानिए आज कब शुरू होगा मैच

pratiyush chaubey

वृंदावन कुंभ: सप्‍त देवालयों की शोभायात्रा से भक्तिमय हुई ब्रज नगरी

Aditya Mishra

शाहजहांपुरः रफ्तार का कहर, बाइक सवार को रौंदकर ट्रक चालक फरार, 3 की मौत

Shailendra Singh