Breaking News featured देश

राष्ट्रपति चुनाव के लिए किया जाएगा खास तौर से डिजाइन पेन का इस्तेमाल

presidential election, nda, congress, ram nath kovind, meera kumar, narendra modi

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व राज्यपाल और एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद और यूपीए की प्रत्याशी मीरा कुमार हैं। आज तय होगा कि दोनों में से कौन देश का अगला राष्ट्रपति होगा। इस चुनाव में सांसद और विधायक अपनी पेन का इस्तेमाल नहीं, बल्कि खास तौर से डिजाइन किए गए बैंगनी रंग के पेन का इस्तेमाल करेंगे।

presidential election, nda, congress, ram nath kovind, meera kumar, narendra modi
Presidential elcetion

निर्वाचन आयोग ने साफ कहा है कि अगर किसी ने दूसरे पेन से वोट डाला, तो उसे अवैध करार दिया जाएगा। चुनाव आयोग ने आज होने वाली वोटिंग के लिए की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यहां संसद भवन के अलावा हर राज्य की विधानसभाओं में सुबह 10.0 बजे से शाम 5.00 बजे तक मतदान होगा।

आपको बता दें कि संसद के दोनों सदनों में जहां सांसदों की वोटिंग की व्यवस्था की गई, वहीं राज्य विधानसभाओं में वहां के निर्वाचित सदस्य वोट डालेंगे।
सुबह 10 बजे से मतदान शुरु हो जाएगा इसमें राज्य के 242 विधायकों के मतदान करने की सूचना है अभी तक राजद के जेल में बंद विधायक राजबल्लभ यादव के मतदान की सूचना सहायक निर्वाची पदाधिकारी को प्राप्त नहीं हुई है भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव में हर विधायक के मतों की वैल्यू निर्धारित कर दी गई है।

बिहार विधानसभा सदस्यों का कुल मत की वैल्यू 42039 निर्धारित किया गया है राज्य के एक विधायक के मत का वैल्यू 173 निर्धारित किया गया है पार्टियों द्वारा पूर्व में घोषित पैटर्न पर प्रत्याशी के पक्ष में मतदान होता है तो इसमें सर्वाधिक वोट का वैल्यू एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में दिख रहा हैं।

Related posts

ट्रेन के आगे बैठी महिला फिर जाने क्या हुआ महिला का

piyush shukla

पंजाब विधानसभा चुनावः त्रिकोणीय होगा चुनावी रणक्षेत्र

Rahul srivastava

WWT20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से दी मात, मंधाना ने खेली आतिशी पारी

mahesh yadav