खेल

लगातार चौथी बार उसेन बोल्ट ने जीता खेलों का ऑस्कर अवॉर्ड

usain bolt लगातार चौथी बार उसेन बोल्ट ने जीता खेलों का ऑस्कर अवॉर्ड

मोनाको। दुनिया के सबसे तेज धावक उसने बोल्ट ने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ लॉरेस विश्व पुरस्कार समारोह में स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस अवॉर्ड को खेलों का ऑस्कर पुरस्कार कहा जाता है। इस समारोह में उसेन ने लगातार चौथी बार इस अवॉर्ड को अपने नाम कर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उसेन ने जहां पुरुष की कैटेगरी में इस पुरस्कार को अपने नाम किया तो वहीं महिला वर्ग में सिमोन बाइल्स ने ये खिताब हासिल किया।

usain bolt लगातार चौथी बार उसेन बोल्ट ने जीता खेलों का ऑस्कर अवॉर्ड

ये दोनों खिलाड़ी सबसे लंबे और सबसे छोटे एथलीट की श्रेणी में आते है। उसेन जहां 1.95 मीटर लंबे हैं तो वहीं सिमोन की लंबाई महज 1.45 मीटर है। हालांकि ये दोनों ही खिलाड़ी रियो ओलंपिक के धुरंधर रहे हैं।बोल्ट ने इस अवॉर्ड को 2009 में पहली बार जीता था उसके बाद 2010, 2013 में जीता और ऐसे ये इनका चौथा अवॉर्ड है। इस पुरस्कार को चार बार जीतने के बाद बोल्ट ने टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर, सेरेना विलियम्स और सर्फर केली की बराबरी पर आ गए है।

इस पुरस्कार को जीतने के बाद उसेन बोल्ट ने ट्वीटर पर कुछ तस्वीरों के साथ एक पोस्ट करते हुए लिखा, इस दुनिया में कुछ भी संभव है इसलिए ऐसा ना सोचे कि कोई लिमिट होती है।

 

Related posts

पहले वनडे में भारतीय महिला टीम की 8 विकेट से करारी हार, कप्तान ने लगाया अर्धशतक

Aditya Mishra

इस बड़े ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने की ऋषभ पंत की तारीफ, जानिए क्या कहा

Aditya Mishra

एशिया कप: मैच टाई होने के बाद धोनी ने अफगानिस्तान के खिलाडियों की तारीफ

mahesh yadav