खेल

अमेरिकी ओपन : कैरबर ने जीता खिताबी मुकाबला

kerber अमेरिकी ओपन : कैरबर ने जीता खिताबी मुकाबला

न्यूयार्क। जर्मनी की एंगेलीके कैरबर ने अमेरिकी ओपन के फाइनल मुकाबले में यहां चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लीस्कोवा को मात देकर खिताबी जीत हासिल की। कैरबर ने शनिवार को खेले गए मुकाबले में प्लीस्कोवा को 6-3, 4-6, 6-4 से मात दी। सोमवार को वह विश्व की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बन जाएंगी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कैरबर (28) ने इससे पहले जनवरी में आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया था। प्लीस्कोवा ने अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले में अमेरिकी की सेरेना विलियम्स को मात दी थी।

kerber

कैरबर ने अपने मुकाबले के बाद कहा, “आज (शनिवार) मेरे सारे सपने पूरे हो गए और मैं इस पल का आनंद लेने की कोशिश कर रही हूं। मैं यहां अपनी दूसरे ग्रैंड स्लैम खिताब के साथ खड़ी हूं और यह मेरे लिए काफी मायने रखती है।” जर्मनी की स्टेफी ग्राफ के बाद कैरबर अपने देश की दूसरी महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अमेरिकी ओपन खिताब जीता है।

 

Related posts

सोमवार को की जाएगी प्रीमियर बैडमिंटन लीग सीजन-3 की नीलामी

Rani Naqvi

Tokyo Olympic 2020: आज लड़कियों से गोल्ड की आस, अर्जेंटीना को हराया तो मेडल पक्का

pratiyush chaubey

आरएसएस ने कहा लोगों को टी-20 का करना चाहिए बहिष्कार, चीनी कंपनी को स्पोनंसर बनाना सैनिकों का अपमान

Rani Naqvi