दुनिया

अमेरिका ने 117 क्यूबाई प्रवासियों को किया निष्कासित

Donald trump अमेरिका ने 117 क्यूबाई प्रवासियों को किया निष्कासित

वाशिंगटन। कैरेबियाई देश क्यूबा ने कहा है कि अमेरिका में प्रत्येक क्यूबाई नागरिकों को अपनी नागरिकता देने की नीति को समाप्त किए जाने के बाद 117 प्रवासी नागरिक अपने देश लौट आए हैं। क्यूबा की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के अखबार ग्रेनमा ने लिखा कि अमेरिका द्वारा प्रवासी नीति के समाप्त किए जाने के बाद कई नागरिक क्यूबा लौट आए हैं। इसमें कल दो लोग देश लौट आए हैं, सर्वाधिक 400 प्रवासी मैक्सिको, 117 बहामास और 39 प्रवासी कैमन प्रायद्वीप से निष्कासित हुए हैं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ट्रम्प को पदभार सौंपने से पहले क्यूबाई नागरिकों के लिए विशेष प्रवासी नीति की घोषणा की थी।

Donald trump अमेरिका ने 117 क्यूबाई प्रवासियों को किया निष्कासित

क्यूबा के अधिकारी अमेरिका से मानव तस्करी को रोकने और खतरनाक यात्रा को हतोत्साहित करने की लंबे समय से मांग कर रहे थे। अमेरिका के इस ताजा घोषणा के बाद कई क्यूबाई नागरिकों को अमेरिकी सपना पूरे होने की उम्मीद खत्म होती नजर आ रही है। इसके बाद सैंकड़ों क्यूबाई नागरिक नई जिंदगी की मांग की आस को छोड़ चुके हैं। ग्रेनमा ने लिखा कि नीति के खत्म होने से 680 से अधिक प्रवासियों को विभिन्न देशों से निष्कासित कर दिए गए हैं।

Related posts

मोदी जी-20 सम्मेलन के लिए हांगझू पहुंचे

bharatkhabar

चीन को भारत की बढ़ती क्षमताओं को स्वीकार करना ही पड़ेगा- पूर्व अमेरिकी मंत्री

piyush shukla

रूस चाहता है सभी देशों को मिले Sputnik V वैक्सीन का लाभ

Trinath Mishra