बिज़नेस

ल्यूपिन को लगा यूएस एफडीए से झटका

trump 2 ल्यूपिन को लगा यूएस एफडीए से झटका

नई दिल्ली। यूएस एफडीए ने ल्यूपिन की पीतमपुर यूनिट-3 के लिए 483 के साथ 5 आपत्तियां दिखाई गई है। जिसके कारण यीएस एफडीए को ल्यूपिन के पीतमपुर यूनिट में जांच के दौरान सैंपल में गड़बड़ी मिली है। बता दें कि इसकी जांच यूएस के एफडीए ने 12-16 जून को के बीच में ल्यूपिन के पीतमपुर यूनिट की जांच की थी।

trump 2 ल्यूपिन को लगा यूएस एफडीए से झटका

बता दें कि यूएस एफडीए की जांच में खुलासा हुआ है कि ल्यूपिन के पीतमपुर यूनिट-3 के सैंपल सही नहीं हैं। उनमें कुछ गड़बड़ी पाई गई है और न ही यूनिट-3 में किसी भी तरह के जरूरी बदलाव किए गए हैं। सैंपिल के लिए कोई जरूरी कदम उठाए गए हैं।

यूएस एफडीए की जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि ल्यूपीन की पीतमपुर यूनिट-3 में कंप्यूटर या उससे संबधित किसी भी सिस्टम पर कोई नियंत्रण नहीं है। उन्हें जब चाहे जैसे चाहे इस्तेमाल किया जा सकता है। जिसकी वजह से सैंपिल में गड़बड़ी होती है और सैंपिल सही नहीं आ पाते।

Related posts

शुभ लोन कम्पनी ने इस स्कीम के तहत जुटाई बड़ी राशि, इतने का हुआ फायदा

Trinath Mishra

जानिए: क्या हैं सेडान फिएट क्रोनॉस के फीचर्स, भारत में भी हो सकती है लॉन्च

Rani Naqvi

PNB घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया

Rani Naqvi