featured दुनिया देश

पीएम की यात्रा से पहले अमेरिका ने दी 22 मानवरहित ड्रोन सौदे की मंजूरी

plan पीएम की यात्रा से पहले अमेरिका ने दी 22 मानवरहित ड्रोन सौदे की मंजूरी

25 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर जाने वाले हैं। पीएम मोदी की यह यात्रा कई मायनों तक अहम मानी जा रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप का सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी का यह पहला अमेरिका दौरा होगा। इस दौरे में पीएम मोदी डोनाल्ड ट्रंप के साथ कई जरूरी मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं। ऐसे में पीएम के दौरे से पहले अमेरिका ने भारत को 22 गार्जियन मानवरहित ड्रोन की बिक्री की मंजूरी कर दी है। वही भारत के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। जानकारी के मुताबिक भारत के 22 गार्जियन मानवरहित सौदे को अमेरिका विरेश मंत्रालय ने मंजूरी दी है। मंजूरी देने के बाद कैलिफोर्निया स्थित ड्रोन निर्माता कंपनी जनरल एटॉमिक्स को संबंधित मामले में अवगत करा दिया गया है।

plan पीएम की यात्रा से पहले अमेरिका ने दी 22 मानवरहित ड्रोन सौदे की मंजूरी

रविवार को पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए अमेरिका रवाना होने वाले हैं। डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद यह पहला मौका होगा जब पीएम मोदी अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं। सत्ता में आने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन, वियतमान तथा जापान के नेताओं से मुलाकात की थी। वही डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रैल के महीने में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की थी। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही थी कि भारत के नेता से मुलाकात ना करने से भारत और अमेरिका के संबंध खराब हो रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक 22 गार्जियन मानवरहित ड्रोन का सौदा करीब 2 अरब अमेरिकी डॉलर में तय हुआ है। अगर भारत के नजरिए से देखा जाए तो इस सौदे को मंजूरी मिलना द्विपक्षीय रक्षा संबंधों में सफल होना होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में भारत और अमेरिका के रिश्ते काफी अच्छे हो गए थे। आपको बता दें कि बराक ओबामा ने जिस वक्त राष्ट्रपति का कार्यभाल संभाला हुआ था उस वक्त वह रिकॉर्ड 8 बार भारत आए थे। यहां तक की पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गणतंत्र दिवस के मौके पर बतौर अतिथि भारत में शिकत की थी। ऐसे में भारत और अमेरिका के रिश्ते बेहद ही अच्छे हो गए थे, लेकिन सत्ता परिवर्तन हुआ और राष्ट्रपति की गद्दी जैसे ही डोनाल्ड ट्रंप के पास आई तो भारत और अमेरिका के रिश्तों में गर्मजोशी देखी जा रही थी। अटकलें लगाई जा रही थी की अब भारत और अमेरिका के रिश्तों में दरार आने की संभावना हो सकती है क्योंकि सत्ता में आने के बाद डोनाल्ड ट्रंप कई देशों के नेताओं से मिले थे लेकिन वह भारत के प्रधानमंत्री से नहीं मिले। ऐसे में अमेरिका की तरफ से पीएम मोदी को न्यौता आया की वह अमेरिका आए। जिसके बाद से वह सभी अटकलें खारिज हो गई है जिसमें यह कहा जा रहा था कि भारत और अमेरिका के रिश्ते खराब हो रहे हैं।

Related posts

रवि शास्त्री के साथ अपने रिश्ते पर निम्रत ने तोड़ी चुप्पी, ट्वीट कर दी सफाई

mahesh yadav

भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने गुवाहाटी में ‘जहाज मरम्मत सुविधा’ स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया

Nitin Gupta

इंसानियत हुई शर्मसार, युवक ने बुजुर्ग पर बरसाए डंडे, Video Viral

Rahul