featured देश यूपी राज्य

उत्तर-प्रदेश में शुरू हुई 42 हजार सिपाहियों की भर्ती, जाने कैसे करें आवेदन

up police

लखनऊ। यूपी पुलिस में बहुप्रतीक्षित 41,520 सिपाहियों की भर्ती के लिए बीते रविवार को विज्ञापन जारी कर दिया गया। ऑनलाइन आवेदन 22 जनवरी से 22 फरवरी तक मांगे गए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष जीपी शर्मा ने बताया कि 23,520 नागरिक पुलिस और 18000 पीएसी आरक्षी की सीधी भर्ती होगी।

up police
up police

बता दें कि खिलाड़ी कोटे से होने वाली 480 पदों पर भर्ती प्रक्रिया अभी शुरू नहीं होगी। इस भर्ती का नाम सिपाहियों की सीधी भर्ती-2018 दिया गया है। नागरिक पुलिस में महिलाओं के लिए 4704 पद आरक्षित हैं। डीजीपी मुख्यालय की ओर से 12 जनवरी को जारी किए गए नए प्रस्ताव में पुराने प्रस्ताव को निरस्त बताया गया है। नए प्रस्ताव पर भर्ती कराने के लिए कहा था।

वहीं डीजीपी मुख्यालय ने पिछले वर्ष 25 अगस्त को पीएसी के 6982 पदों के लिए और नौ सितंबर को 35 हजार नागरिक पुलिस के आरक्षियों के लिए प्रस्ताव भेजा था। बाद में पीएसी में अधिक भर्ती की मांग को देखते हुए यह संख्या बढ़ा दी गई। भर्ती बोर्ड का अनुमान है कि सिपाही पद के लिए पूरे प्रदेश से 22 से 25 लाख आवेदन आ सकते हैं। पूरे आवेदन आने के बाद ही यह तय किया जाएगा कि इसकी परीक्षा ऑनलाइन कराई जा या ऑफलाइन।

Related posts

किसानों के हित का मुद्दा केवल विज्ञापनों और होर्डिंग तक सीमित: प्रियंका गांधी

Trinath Mishra

मिशन 2022: कांग्रेस का ‘भाजपा गद्दी छोड़ो’ मार्च, हर विधानसभा पर शक्ति प्रदर्शन 

Shailendra Singh

स्वयं मंच का मतलब एटीएल यानी एनी टाइम लर्निंग: जावडेकर

piyush shukla