featured देश यूपी राज्य

निकाय चुनाव: योगी की पहली परीक्षा, जाने कौन किससे कितना आगे

Body selection

नई दिल्ली। शुक्रवार को निकाय चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। जिसको लेकर सभा पार्टियां दिल थाम कर बैठी हैं कि आखिर किस के सर जीत का ताज होगा। उत्त्र प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सत्ता की कुर्सी पर बैठने वाले योगी आदित्यनाथ की ये पहली परीक्षा है। जिसमें उनके पास होने का असर गुजरात चुनाव पर पड़ेगा। लोकिन वो अपनी परीक्षा में पास होते दिख भी रहे हैं। चुनाव की मतगणना शुक्रवार सुबह 8 बजे से जारी है। जिसमें बीजेपी बाजी मारती नजर आ रही है। अभी कानपुर, झांसी, मेरठ, वाराणसी, लखनऊ, आगरा, गोरखपुर मुरादाबाद, अलीगढ़ में बीजेपी इलाहाबाद में बीएसपी, बरेली और गाजियाबाद में एसपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार मेयर हैं।

Body selection
Body selection

बता दें कि मेरठ में बीएसपी की उम्मीदवार सुनीता वर्मा करीब 11 हजार वोटों से आगे चल रही हैं। वहीं फिरोजाबाद में बीजेपी फिर 11 हजार वोटों से आगे हो गई है। रुझानों में 16 सीटों में से 11 सीटों पर BJP और 4 सीटों पर BSP और एक सीट पर कांग्रेस आगे है। अब तक के रुझानों में 16 सीटों में से 10 सीटों पर BJP, 5 सीटों पर BSP और एक पर कांग्रेस आगे है. 16 में से 5 शहरों (फिरोजाबाद, सहारनपुर, अलीगढ़, आगरा, झांसी) में बीएसपी आगे चल रही है। विधानसभा चुनावों में बीएसपी को सिर्फ 19 सीटें मिली थी, जबकि सपा और कांग्रेस के गठबंधन को 54 और बीजेपी को 325 सीटें मिली थीं।

वहीं साल 2012 के मुकाबले अब बीजेपी को मेयर पद पर नुकसान हुआ है। बीजेपी झांसी और अलीगढ़ में पीछे चल रही है। बता दें कि मथुरा में कांग्रेस का खाता खुल गया है। यहां कांग्रेस के मोहन सिंह आगे चल रहे हैं। विधानसभा चुनाव में धरातल पर पहुंची BSP को नगर निगम में बड़ा फायदा हो रहा है. रुझानों में 16 सीटों में से 12 सीटों पर BJP और 4 सीटों पर BSP आगे है। निकाय चुनाव में 16 में से 12 शहरों में बीजेपी के 12 मेयर बनना तय है। सहारनपुर, फिरोजाबाद, झांसी और अलीगढ़ से मायावती की पार्टी बसपा आगे है। जबकि समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई है। बता दें कि साल 2012 में बीजेपी को 12 में से 10 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।

Related posts

देव दीपावली पर काशी में दिखा भव्य नजारा, देखें तस्वीरें

Rahul

गणतंत्र दिवस की परेड 2021: उत्तराखण्ड राज्य की तरफ से परेड में शामिल होगी ये झांकी

Aman Sharma

मंदसौर : छात्र संघ चुनावों में छात्राओं के लिए आरक्षित हुई 50 फीसदी सीटे   

Breaking News