देश यूपी

उप्र में अलविदा नमाज के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम

navaj उप्र में अलविदा नमाज के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम

लखनऊ| उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ व राज्य के अन्य जिलों में शुक्रवार को होने वाली अलविदा नमाज को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि पवित्र रमजान महीने के 23वें दिन कल यानी शुक्रवार को अलविदा नमाज अदा की जाएगी। इस मौके पर पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

UP POLICE

 

राजधानी लखनऊ में इस मौके पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। अलविदा की नमाज को लेकर लखनऊ में खासतौर पर मुस्लिम बहुल इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसकी कमान जिलाधिकारी के हाथों में है।

जिलाधिकारी राजशेखर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने बुधवार को ही सुरक्षा को लेकर अहम बैठक की थी। बैठक में लखनऊ की विभिन्न मस्जिदों में अलविदा की नमाज के दौरान सुरक्षा की समीक्षा की गई।

अधिकारियों के मुताबिक अलविदा नमाज को देखते हुए राज्य में मुरादाबाद, रामपुर, मेरठ, आगरा, कानपुर, फिरोजाबाद, बनारस सहित कई अन्य स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
(आईएएनएस)

Related posts

कपिल सिब्बल के नए ट्वीट से कांग्रेस खेमे में मचा हड़कंप

Ravi Kumar

हस्तशिल्प सेवा केंद्र से प्रयागराज में कारीगरों को मिलेगी पहचान, लगेगा 2 दिन का कैंप

Aditya Mishra

जेल में बंद मुख्तार अंसारी की एक और मांग, बैरक में TV लगाने की गुजारिश

Aditya Mishra