featured यूपी

वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

7 yogi वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

वाराणसी। पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रविवार को दूसरी बार पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बाबतपुर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ। विमान से उतरते ही कतारबद्ध उनके सहयोगी मंत्रियों के साथ भाजपा और गठबंधन दल के वरिष्ठ नेताओं, हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों के साथ जिले के आला अफसरों ने गर्मजोशी से सीएम का बुके देकर स्वागत किया।

7 yogi वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

 

इस दौरान हवाईअड्डा परिसर भारत माता की जय और योगी-योगी के नारों से गूंज उठा। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही बारिश में खड़े कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी और फूल-मालाओं के बीच उनका स्वागत किया। इसके बाद, सीएम का काफिला कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गया। इस दौरान पूरे रास्ते कार्यकर्ता सीएम का पुष्पवर्षा के बीच स्वागत कर नारेबाजी करते रहे। सीएम भी गाड़ी में बैठे-बैठे कार्यकर्ताओं राहगीरों का हाथ जोड़ तो कभी हाथ हिलाकर अभिवादन करते रहे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रविवार को दूसरी बार आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भव्य स्वागत में बारिश रोड़ा बना है। उनकी स्वागत की बड़ी जोरो शोरो से तैयारिया की जा रही हैं बता दें कि वाराणसी में तेज बारिश हो रही है। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। इसके बावजूद पुलिसकर्मी बारिश के बावजूद भी सीएम की सुरक्षा के लिए ड्यूटी स्थल पर डटे हुए हैं।

रैली में दो लाख की भीड़ जुटने की उम्मीद जताई जा रही है लेकिन बारिश इसमें खलनायक बन गया है। यहां मुख्यमंत्री अपने 100 दिन के कार्यकाल की अहम उपलब्धियों के बारे में बताएंगे। रैली में अपना दल (एस) के साथ भाजपा, सहयोगी दल सुहेलदेव समाज पार्टी (एसबीएसपी) के नेता और प्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश राजभर भी शामिल होंगे।

Related posts

आजम खान का पीएम मोदी पर निशाना, बोले अनदेखी से बढ़ रहे अपराध

Rani Naqvi

पेड़ से टकराई गाड़ी, हादसे में तीन लोगों की मौत

kumari ashu

CORONA UPDATE : 24 घंटे में कोरोना के 8263 नए मरीज आए सामने, लगातार बढ़ता जा रहा है आंकड़ा

Rahul