यूपी featured

गंगा की सफाई हम सब की जिम्मेदारी- सीएम योगी

YOGI LIVE गंगा की सफाई हम सब की जिम्मेदारी- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सीएम योगी के प्रवास का आज दूसरा दिन हैं। आज सुबह वो काल भैरव बाबा संदिर में गए पूजा अर्चना की। उसके बाद वो मंडल के अस्पताल में गये वहां का निरीक्षण किया और कहा कि गरीब ही यहां आते हैं अगर किसी ने अनदेखा किया तोे उसकी खैर नही।

सीएम योगी ने जनता को संबोधित करते हुए गंगा की सफाई रखने को कहा उन्होनें कहा गंगा हम सबकी मां हैं और हमारी जिम्मेंदारी हैं कि हम गंगा को साफ रखें। गंदगी के वजह से हमारें बच्चे बीमार पड़ते हैं। अपनी गलती की सजा हमारे बच्चे भुगतते हैं।

  • गंगा किनारे गंदगी न फैलाये
  • बरसात में गंगा किनारे वृक्षारोपड़ का अभियान
  • सबको साथ आना चाहिए
  • आज वाराणसी के दौरे पर हैं
  • एक-एक कर सूख रही नदियां
  • गरीब लड़की की शादी में दे दान
  • गंगा में न डाले सिक्का
  • गंगा में न फेके पूजा का सामान
  • गंगा में न फेके कूड़ा करकट
  • अगर सबको लगता हैं कि गंगा हमारी मां हैं तो साफ करना हैं हमारी जिम्मेंदारी गदंगी हमारी पहचान नही स्वच्छता हमारी पहचान होनी चाहिए
  • अपनी गलतियों से मासूम बच्चे के साथ कर रहे हैं खिलवाड़
  • सरकार द्वारा दिये शौच का इस्तेमाल करे जनता
  • खुले में शौच करने से मर रहे हैं बच्चें
  • अपनी गलतियों से मासूम बच्चे के साथ कर रहे हैं खिलवाड़
  • वाराणसी में CM योगी आदित्यनाथ
  • गंगा की सफाई हम सब की जिम्मेदारी हैं
  • गंगा के खिलाफ द्रोह राष्ट्रद्रोह हैं
  • गंगा हम सब की मां हैं- CM योगी
  • वाराणसी से सीएम योगी लाइव

Related posts

देवरिया कांड पर सीएम योगी का एलान, सीबीआई करेगी मामले की जांच

mahesh yadav

पत्नी ने बनाई पीएम-सीएम को तस्वीर, घर से बाहर निकाला

Pradeep sharma

गाजीपुर: फरियाद लेकर आई पुरानी दोस्त, डीएम ने रचाई शादी

Breaking News