featured Breaking News देश राज्य

गुजरात: सीएम योगी को दिखाए काले झंडे, 5 कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में

yogi 2 1 गुजरात: सीएम योगी को दिखाए काले झंडे, 5 कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में

गुजरात विधानसभा के मद्देनजर यूपी के सीएम योगी इन दिनों अपनी गुजरात यात्रा में व्यस्त हैं। यहां उन्होंने गुजरात गौरव यात्रा में हिस्सा लिया है और जनसभा को संबोधित किया है। लेकिन इस दौरान उन्हें काले झंडे दिखाए गए हैं। सीएम योगी वलसाड में जनसभा को संबोधित कर रहे थे और इस दौरान वह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने निशाना साध रहे थे। वही काले झंडे दिखाने के मामले में पुलिस ने 5 कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तार किया है।

yogi 2 1 गुजरात: सीएम योगी को दिखाए काले झंडे, 5 कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में
cm yogi in gujarat

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी यूपी के अमेठी से सांसद हैं लेकिन आज तक उन्होंने अमेठी के लिए कुछ नहीं किया है और जब भी अमित भाई यहां आते हैं तो राहुल गांधी इटली भाग जाते हैं। सीएम योगी ने कहा कि जहां भी राहुल गांधी प्रचार करने चले जाते हैं वहां कांग्रेस की हार पक्की हो जाती है।

सीएम योगी ने कहा कि राहुल गांधी यहां के लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात कई मायनों में अहम है क्योंकि गुजरात में देश को महात्मा गांधी, सरदार पटेल तथा नरेंद्र मोदी दिए हैं। सीएम ने कहा कि माना जाता है कि राहुल गांधी जहां भी अपना चुनाव प्रचार करते हैं उन्हें वहा पर ही हार का सामना करना पड़ता है। लोगों की आय को मुद्दा बनाकर सीएम योगी ने कहा कि जिस वक्त कांग्रेस का यहां पर राज था तब यहां हर व्यक्ति की आय 14 हजार रुपए थे लेकिन आज के दौरान में बीजेपी आने के बाद प्रति व्यक्ति आय 1 लाख रुपए पहुंच गई है।

Related posts

मस्तानी की भूमिका से ज्यादा कठिन था रानी पद्मावती की भूमिका निभाना: दीपिका

Breaking News

डॉक्टरों से बात करते वक्त पीएम हुए भावुक, दिया नया नारा- जहां बीमार,वहां उपचार

pratiyush chaubey

पूजीपतियों के लिए नाटकबाजी और जुमलेबाजी से सरकार बनी है: मायावती

bharatkhabar