Uncategorized

17 मार्च को शपथ लेंगे यूपी के नए मुख्यमंत्री

keshav prshad 17 मार्च को शपथ लेंगे यूपी के नए मुख्यमंत्री

लखनऊ। सूबे में नए मुख्यमंत्री की तलाश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेतृत्व में जहां मन्थन का दौर जारी है और रेस में शामिल नेताओं के नामों पर विचार हो रहा है, वहीं मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तारीख घोषित कर दी गई है। बताया जा रहा है कि नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 17 मार्च को होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे। इसके अलावा कई केन्द्रीय मंत्रियों सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों का जमावड़ा भी राजधानी में इस दिन होगा।

keshav prasad maurya 17 मार्च को शपथ लेंगे यूपी के नए मुख्यमंत्री

विधानसभा चुनाव में प्रचण्ड बहुमत हासिल करने के बाद भाजपा में जहां मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरे का नाम फाइनल किया जा रहा है। वहीं अब 17 मार्च को शपथ ग्रहण के मौके पर प्रधानमंत्री की मौजूदगी होने के कारण सुरक्षा के व्यापक इन्तजाम किए जा रहे हैं।
पीएम के आगमन को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा एजेन्सियों और पुलिस की कड़ी नजर होगी।

इस मौके पर राजधानी में कई जनपदों की पुलिस भी तैनात की जायेगी। इसके साथ ही दूसरे प्रदेशों और शहरों की गाड़ियों की भी चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, होटल सहित कई अन्य प्रमुख स्थानों पर सघन तलाशी की जाएगी।

Related posts

ऑस्ट्रेलिया के पीएम के साथ दिल्ली की मेट्रो में पीएम मोदी का सफर

Rahul srivastava

Uttarakhand: स्वतंत्रता दिवस पर सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, 8:30 बजे मुख्यमंत्री आवास में करेंगे झंडा रोहण

Nitin Gupta

ऑपरेशन जारी: शोपियां में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर किया

bharatkhabar