देश Breaking News यूपी राज्य

स्कूल फीस ना भर पाने के कारण 14 साल के बच्चे ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

suicide 2 स्कूल फीस ना भर पाने के कारण 14 साल के बच्चे ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत में स्कूल की फीस ना देने पाने के कारण एक छात्र का खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि स्कूल प्रशासन ने बच्चे को फीस ना दे पाने के कारण काफी डाट दिया जिस कारण उसका मजाक बनाया जाता था। फीन ना भरने के कारण आए दिन होने वाली बेज्जती के कारण 14 साल के बच्चे ने आत्महत्या कर ली।

suicide 2 स्कूल फीस ना भर पाने के कारण 14 साल के बच्चे ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
suicide

पूरा मामला मौरनिया गांधीनगर गांव का है। घटना के बाद से ही स्कूल का मैनेजर फरार है। मृतक छात्र का नाम रॉबिन है जोकि अपनी बहन के साथ चिल्ड्रन स्कूल में पढ़ता था। मृतक की मां एक स्कूल में रसोइया का काम करती है। बताया जा रहा है कि रॉबिन और उसकी बहन की स्कूल फीस हर महीने 340 रुपए है। पिछले 6 महीने से स्कूल की फीस नहीं अदा की गई है। देखने वाली बात यह है कि इससे पहले गरीबी से तंक आकर रॉबिन के पिता ने भी आत्महत्या कर ली थी। करीब पांच साल पहले उन्होंने आत्महत्या की थी।

जानकारी है कि मृतक छात्र बेज्जत होने के डर से स्कूल नहीं जा रहा था। जब उसकी मां ने उसे स्कूल जाने के लिए कहा तो रॉबिन ने कहा कि बिना स्कूल फीस दिए वह स्कूल नहीं जाएगा। ऐसे में मां ने कहा कि एक-दो दिन में स्कूल की फीस दे देंगे। जिसके बाद उसकी बहन तो स्कूल चली गई लेकिन कुछ देर बाद उसकी मां ने देखा कि रॉबिन ने बगल के पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related posts

स्मॉग को लेकर दिल्ली सरकार ने कसी कमर, 13 से 17 नवंबर तक लागू होगा ODD-EVEN

Rani Naqvi

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की शान…मेरठ का ‘दीवान’

bharatkhabar

मुरादाबाद में ईदे मिलाद-उन-नबी के जुलूस में फायरिंग, फोर्स तैनात

Rani Naqvi