दुनिया

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की सीरिया संकट पर बैठक

UN संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की सीरिया संकट पर बैठक

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सीरिया संकट पर 21 सितंबर को एक उच्चस्तरीय बैठक करने जा रही है। इसका उद्देश्य मौजूदा सीरिया संकट का राजनीतिक समाधान निकालना है। संयुक्त राष्ट्र में न्यूजीलैंड के स्थाई दूत गेरार्ड जैकबस वैन बोहेमेन ने बताया कि न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की इस उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक सीरिया में शांति की बहाली के उद्देश्य से महत्वपूर्ण है। बोहेमेन ने गुरुवार को बताया कि बैठक का आयोजन संयुक्त राष्ट्र महासभा की वार्षिक उच्चस्तरीय सम्मेन से इतर होगा, जो 20 सितंबर से शुरू हो रही है। इस संबंध में सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों को निमंत्रण दिए जा चुके हैं।

UN

उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र के अगले महासचिव के चुनाव को लेकर भी परिषद के सदस्य दो ‘स्ट्रा पोल’ (अनौपचारिक चुनाव) में हिस्सा लेंगे। इसका उद्देश्य अगले संयुक्त राष्ट्र महासचिव पद के लिए उम्मीदवारों के नाम व संभाव्यता का अनुमान लगाना होगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से लड़ने के लिए हवाई सुरक्षा बनाने पर चर्चा को लेकर भी एक उच्च स्तरीय बैठक होगी।

 

Related posts

चीन ने दिखाई दादागरी, भारत के हिस्से को बताया अपना इलाका

Pradeep sharma

Marburg Virus: अफ्रीकी देशों में फैले मारबर्ग वायरस ने बढ़ाई चिंता, WHO ने बुलाई बैठक

Rahul

अमेरिका ने भारत को दिया जी-7 समिट में आने का न्योता चीन को लगी मिर्च..

Mamta Gautam