featured दुनिया देश

केंद्रीय मंत्रीमंडल ने दी सेबी और कुवैत के सीएमए के बीच एमओयू को मंजूरी

hjj केंद्रीय मंत्रीमंडल ने दी सेबी और कुवैत के सीएमए के बीच एमओयू को मंजूरी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) और पूंजी बाजार प्राधिकरण (सीएमए), कुवैत द्वारा पारस्‍परिक सहयोग और तकनीकी सहायता से संबंधित समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर किए जाने को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है।

hjj केंद्रीय मंत्रीमंडल ने दी सेबी और कुवैत के सीएमए के बीच एमओयू को मंजूरी

बता दें कि इस एमओयू से दो विनियामकों के बीच आर्थिक संबंधों के विकास और सहयोग बढ़ने की सम्‍भावना है और इसका लक्ष्‍य दोनों देशों में प्रतिभूति बाजारों के प्रभावी विकास के लिए वातावरण तैयार करना है। इससे इन दो देशों के बीच सूचना साझा करने के तन्‍त्र को मजबूत बनाने की दिशा में भी मदद मिलेगी। इससे सेबी और सीएमए, कुवैत की ओवरसीज पारस्‍परिक सहयोग एवं विनियामक गतिविधियां भी सुदृढ़ होने की सम्‍भावना है।

Related posts

मध्यप्रदेशःराजस्व, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ने कोपल स्कूल में ‘सायबर सुरक्षा’ वर्कशाप को संबोधित किया

mahesh yadav

LIGO, Virgo को सबसे बड़े ब्लैक होल विलय से संकेत मिले

Samar Khan

वैक्सीनेशन अभियान: यूपी में टीकाकरण की तैयारियां पूरी, इन शर्तों का करना होगा पालन

Aman Sharma