दुनिया featured

जब्त हुई अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की करोड़ों की संपत्ति: ब्रिटिश मीडिया

dawood ibrahim

नई दिल्ली। ब्रिटेश में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया गया है। ब्रिटिश में दाऊद की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली गई है। ब्रिटिश मीडिया का कहना है कि दाऊद की करोड़ों की संपत्ति जब्त की गई है। यहां दाऊद के कई घर और की हॉटल हैं। जो करोड़ों की कीमत के हैं। जिसकी वजह से दाऊद दुनिया का दूसरा सबसे अमीर क्रिमिनल है। ब्रिटिश के अलावा भी दाऊद की जायदाद कई देशों में है।

dawood ibrahim
dawood ibrahim

बता दें कि ब्रिटिश के वार्विकशयर में दाऊद के हॉटल हैं। जबकि मिडलैंड में दाऊद की कई रिहायशी प्रोपर्टी है। इसको लेकर यूके ट्रेजरी विभाग ने पिछले महीने ही एक लिस्ट जारी की थी। जिसमें दाऊद के पाकिस्तान में तीन ठिकाने होने की बात कही गई थी। इसके अलावा ये भी खबर है कि ब्रिटिश में दाऊद ने 21 फर्जी नामों से संपत्ति ले रखी है। उसके 21 नामों में अब्दुल, शेख, इस्माईल, अब्दुल अजीज, अब्दुल हमीद, अब्दुल रहमान, शेख, मोहम्मद, इस्माईल, अनीस, इब्राहिम, शेख, मोहम्मद भाई, बड़ा भाई, दाऊद भाई, इकबाल, दिलीप, अजीज, इब्राहिम, दाऊद, फारूकी, अनीस इब्राहिम, दाऊद, हसन, शेख, कासकर, दौद हसन, शेख इब्राहिम, मेमन कासकर, दाऊद हसन, इब्राहिम मेमन, दाऊद इब्राहिम, साबरी दाऊद, साहब, हाजी और सेठ बड़ा शामिल हैं।

Related posts

भारत-पाकिस्तान बंटवारे में अलग हुए भाई , 74 साल बाद जब करतारपुर कॉरिडोर में हुए एक, छलके आंसू

Neetu Rajbhar

आज आधी रात से पुराने नोटों के इस्तेमाल की छूट सीमा होगी समाप्त

Rahul srivastava

25 मई से शुरू हो रहा नौतपा, इन पांच दिनों में पड़ेगी खूब भीषण गर्मी..

Mamta Gautam