खेल

अंडर-19 विश्व कप: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से हराया

Indian team

वेलिंगटन। अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से हराकर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में जीत के साथ अभियान की शुरूआत की। भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 328 रन बनाए थे, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 42.5 ओवरों में 228 रनों पर सिमट गई।

Indian team
Indian team

329 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को जैक एडवर्ड्स और मैक्स ब्रायंट ने सधी शुरूआत दिलाई इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। 57 के स्कोर पर नागरकोटी ने ब्रायंट को शिवम मावी के हाथों कैच कराकर इस जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और पूरी टीम 228 रनों पर सिमट गई। केवल जैक एडवर्ड्स ही कुछ संघर्ष कर सके और 71 रनों की पारी खेली। उनके अलावा जोनाथन मेरलो ने 38 और होल्ट ने 39 रन बनाए। भारत की तरफ से शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी ने 3-3 व अभिषेक शर्मा व अनुकुल रॉन ने 1-1 विकेट लिए।

बता दें कि इससे भारत ने कप्तान पृथ्वी शॉ (94) और मनजोत कालरा (86) के बेहतरीन पारियों की बदौलत सात विकेट पर 328 रन बनाए। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान पृत्वी शॉ और मनजोत कालरा ने भारतीय टीम को मजबूत शुरूआत दिलाई। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 180 रनों की साझेदारी की। इसके साथ ही शॉ और कालरा ने अंडर-19 विश्व कप में पहले विकेट के लिए शिखर धवन और रॉबिन उथप्पा द्वारा 174 रनों के साझेदारी के रिकार्ड को भी तोड़ दिया।

वहीं पृथ्वी शॉ केवल 6 रनों से अपने शतक से चूक गए और 94 रन बनाकर सदरलैंड की गेंद पर विकेटकीपर होल्ट को कैच दे बैठे। इसके बाद कालरा भी 86 रन बनाकर 200 के कुल स्कोर पर परम उप्पल की गेंद पर कप्तान जेसन सांगा को कैच देकर आउट हुए। इसके बाद शुभम गिल के 63 और अभिषेक शर्मा के 8 गेंदों पर तेजी से बनाए गए 23 रनों की बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 328 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

Related posts

INDvsAUS: सिडनी में पुजारा ने जड़ा 18वां शतक, बनाए कई रिकॉर्ड

Ankit Tripathi

दिसंबर में हेजल कीच से शादी करेंगे युवराज

shipra saxena

ग्रिगॉर दिमित्रोव ने एटीपी फाइनल्स का खिताब जीता

Rani Naqvi