यूपी

घर में घुसा अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली, बाल बाल बचे परिवार के लोग

mmammaa घर में घुसा अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली, बाल बाल बचे परिवार के लोग

लखीमपुर खीरी। थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव में बालू लेकर जा रहा ट्रैक्टर ट्रॉली एक कच्चे घर में घुस गया। इससे टूटा छप्पर तीन लोगों पर गिर गया जिसके चलते सत्तर साल के बुजुर्ग को चोटें आईं वहीं एक महिला व बच्चा बाल-बाल बच गए।

mmammaa घर में घुसा अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली, बाल बाल बचे परिवार के लोग

थाना क्षेत्र सिंगाही के सिंगहा खुर्द के खनन माफिया बंशगोपाल का ट्रैक्टर नंबर नच 31 इ 8369 का चालक मनोज मनोज उर्फ पप्पू वर्मा गुरूवार रात जौराहा नदी से अवैध खनन की बालू भरकर बेलराया जा रहा था। रास्ते में पड़ने वाले मोतीपुर गांव के किनारे रहे चुन्नू के घर में घुस गया। यह वाकया करीब रात सवा एक बजे का है। जिस समय ट्रैक्टर ट्रॉली घर में घुसा उस समय चुन्नू 70 साल उसकी पत्नी रामदुलारी 65 साल व उसका पोता मोनू 8 साल सो रहे थे। अचानक धड़ाम की आवाज से छप्पर गिर गया जिसकी चपेट में आकर चुन्नू चोटिल हो गया वहीं पत्नी और पोता बाल- बाल बच गए। सूचना के बाद पहुंची ने बालू भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर चालक हो हिरासत में लिया। चुन्नू ने घटना की तहरीर शुक्रवार सुबह सिंगाही पुलिस को दी है।

 -मसूर खान

Related posts

अपहरण कर छात्रा से दुष्कर्म फिर हत्या

Pradeep sharma

इस जिले के सभी नगर निकायों में होगी कंट्रोल रूम की स्थापना

sushil kumar

चित्रकूटः वाटरफॉल घूमने गए चार में से तीन दोस्तों की डूबने से मौत, एक की हालत गंभीर

Shailendra Singh