दुनिया

ब्रिटेन के स्कूल ने हिजाब पर रोक लगाने का फैसला लिया वापस

UK school

लंदन। हिजाब पर प्रतिबंध लगाने के फैसले की चौतरफा आलोचना होने के बाद ब्रिटेन में एक स्कूल ने अपना फैसला वापस ले लिया है। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। पूर्वी लंदन के न्यूहैम इलाके में स्थित सेंट स्टीफेंस स्कूल 11 साल से कम उम्र की लड़कियों के हिजाब पहनने पर रोक की योजना बना रहा था। स्कूल ने एक बयान में कहा कि स्कूल यूनीफॉर्फ की नीति बच्चों की सेहत, सुरक्षा और भलाई पर आधारित होती है। इसलिए स्कूल ने तत्काल प्रभाव से इस नीति में बदलाव का फैसला किया है।

UK school
UK school

बता दें कि उधर बच्चियों के हिजाब पहनने और रमजान के दौरान रोजे रखने को लेकर ब्रिटिश सरकार से कड़ा रुख अपनाने की सिफारिश करने वाले आरिफ कावी ने स्कूल ऑफ गवर्नर्स के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है। समाचार पत्र ‘संडे टाइम्स’ के अनुसार सोशल मीडिया पर आक्रामक टिप्पणियों के बाद कावी ने इस्तीफा दिया है। विदित हो कि इस स्कूल में पढ़ने वाले ज्यादातर विद्यार्थी भारतीय, पाकिस्तानी और बांग्लादेशी पृष्ठभूमि से हैं।

Related posts

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आत्मघाती धमाके, 63 मरे

bharatkhabar

किसी भी भाषा की शक्‍ति, उसे बोलने वाले लोगों की समृद्धि, सोच और व्‍यवहार पर निर्भर होती है-राष्ट्रपति कोविन्द

mahesh yadav

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री का आक्रमक बयान, बोले- ब्रिटेन में मौजूद आईएस के सभी समर्थकों को मार गिराना चाहिए

Breaking News