यूपी

पैसों के बन्दरवाट को लेकर आपस में भिड़ गए दो पुलिसकर्मी

7 पैसों के बन्दरवाट को लेकर आपस में भिड़ गए दो पुलिसकर्मी

कासगंज। जहां एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री खाकी को सुधारने में लगे हुये हैं, वही कासगंज जनपद में आज खाकी को शर्मशार करने वाला चेहरा सामने आया, मामला सदर कोतवाली है, जहाँ आज आपसी पैसों के बन्दरवाट को लेकर दो ट्रैफिक पुलिस कर्मी आपस में भिड गये और मारपीट हो गयी और खाकी का तमाशा बनके रह गई और इस खाकी के तमाशे को राहगीर से लेकर शहर की तमाम जनता ने देखा।

7 पैसों के बन्दरवाट को लेकर आपस में भिड़ गए दो पुलिसकर्मी

आपको बता दें ट्रैफिक पुलिस में तैनात दो पुलिस कर्मी एसआई सुरेश चन्द्र और कांस्टेबल संजय सिंह आपस में शहर के राजकोल्ड तिराहे पर आपस में भीड़ गए, और इस बिवाद ने दोनों में जमकर मारपीट हो गई बही पुलिस कर्मियों की मारपीट की खबर जैसे ही सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह को लगी तभी सीओ सिटी ने मौके पर पहुंचकर आपस में मारपीट कर रहे दोनों पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया और दोनों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा दिया। लोगों की माने तो दोनों में बंदरबाट को लेकर मारपीट की खबर है वहीं मामले पर कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है, अब देखने वाली बात है की अगर उत्तर प्रदेश की पुलिस अपने मामले शहर के बीच रोड पर मारपीट कर सुलझाएगी तो आम जनता के फैसले कैसे निपटाएगी।

rp vivek roy kasganj पैसों के बन्दरवाट को लेकर आपस में भिड़ गए दो पुलिसकर्मी -विवेक रॉय

Related posts

एक्सक्लुसिव : बैकुंठ धाम पर ये हरकत देखकर आप सिहर उठेंगे

sushil kumar

प्रवीण तोगड़िया का बडा एलान, राजनीतिक पार्टी बनाकर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

mahesh yadav

22 फरवरी को पेश होगा योगी सरकार का बजट, युवा और किसानों के लिए हो सकता है कुछ खास

sushil kumar