featured देश राज्य

आतंक के रास्ते पर निकले दो भाइयों ने सेना के आगे किया आत्मसमर्पण

terror

जम्मू। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के कंगन क्षेत्र के दो भाईयों ने आतंक का रास्ता छोड़कर सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। ये दोनों भाई कुछ दिन पहले अचानक गायब हो गए थे। उसके बाद इन्हेांने हथगोले के साथ अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की, जिससे यह पता चलता था कि ये आतंकी बनने के रास्ते पर चल पड़े हैं।

terror
terror

बता दें कि आत्मसमर्पण करने वाले दोनों युवकों में सुहैल अहमद डार और आरिफ अहमद डार पुत्रगण बशीर अहमद डार शामिल हैं। ये दोनों भाई शुक्रवार को स्थानीय मस्जिद में नमाज अता करने के बाद अचानक गायब हो गए थे। बाद में परिजनों ने दोनों को फेसबुक पर देखा तो उनसे वापस लौटने की अपील की गई। आखिरकार मंगलवार को दोनों युवक आतंक की राह छोड़कर सेना की 55 आरआर कैम्प पहुंचे और सेना के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। दोनों ने सेना को हथगोले भी सौंप दिए हैं। वहीं सेना ने दोनों को हर तरह की सहायता देने का भरोसा दिया है, ताकि वे दोबारा से नेक राह पर चल सकें।

Related posts

राजनैतिक पार्टियों की इनकम टैक्स छूट संबंधी याचिका खारिज : SC

Anuradha Singh

IPL 2022 Final Match: आज गुजरात और राजस्‍थान के बीच होगा खिताबी मुकाबला, ऐसे देखें मैच लाइव

Rahul

धर्म के नाम पर वोट मांगने वाले राजनेताओं पर सख्त हुआ चुनाव आयोग

kumari ashu