Breaking News featured देश बिहार राज्य

महाबोधि मंदिर के बाहर मिले दो बम, पुलिस ने इलाके को किया छावनी में तब्दील

mahabodhi temple p 070713 महाबोधि मंदिर के बाहर मिले दो बम, पुलिस ने इलाके को किया छावनी में तब्दील

गया। बिहार के गया में स्थित बोधगया के महाबोधि मंदिर के गेट के पास शुक्रवार देर रात विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने विस्फोटक को अपने कब्जे में लेकर पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक महाबोधि मंदिर के बाहर गेट संख्या चार के पास से दो विस्फोटक बरामद किए गए हैं। इस बात को लेकर एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि विस्फोटक मिला है और उसे जब्द कर लिया गया। पुलिस सारे मामले की तह तक जाने के लिए जांच कर रही है। आपको बता दें कि  इस समय बोधगया में विशेष पूजा चल रही है।mahabodhi temple p 070713 महाबोधि मंदिर के बाहर मिले दो बम, पुलिस ने इलाके को किया छावनी में तब्दील

इस  पूजा में शामिल होने के लिए तिब्‍बती धर्म गुरू दलाईलामा एक महीने के प्रवास पर आये हुए हैं। इसी पूजा में शामिल होने शुक्रवार को दिन में राज्यपाल सत्यपाल मलिक आये थे। उनके महाबोधि मंदिर परिभ्रमण कर लौटते वक्त वहां प्रवेश के लिए श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई थी। राज्यपाल बीटीएमसी के समीप वाहन पर बैठे भी नहीं थे कि वहां प्रवेश से रोके गए तिब्बती बौद्ध श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई। सभी मंदिर में प्रवेश करने के लिए दौडऩे लगे। इसे देख राज्यपाल के परिजन हतप्रभ रह गए।

Related posts

लोकसभा चुनाव के बाद तय करेंगे पीएम का चेहरा: शरद यादव

mahesh yadav

धारा 370 हटा तो भारत का हिस्सा नहीं रहेगा जम्मू कश्मीर: महबूबा मुफ्ती

bharatkhabar

…तो अब बदल जाएंगे बंबई और मद्रास हाईकोर्ट के नाम

bharatkhabar