देश

आरबीआई का अधिकारी बन ठगने वाले दो गिरफ्तार

Arrest आरबीआई का अधिकारी बन ठगने वाले दो गिरफ्तार

नई दिल्ली। राजधानी सहित देश के कई गांव और शहरों में बैंक अधिकारी बनकर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है । गिरोह के मास्टर माइंड सहित एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये आरोपियों ने अब तक कई लोगों से 50 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की है। पुलिस ने इनके पास से लगभग सवा लाख रुपये दो लैपटॉप, दस मोबाइल फोन, 39 सिम कार्ड, एक पेन ड्राइव पांच आधार कार्ड बरामद किए हैं।

Arrest आरबीआई का अधिकारी बन ठगने वाले दो गिरफ्तार

एस के नायर ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसके मोबाइल फोन पर एक फोन आया जिसमें फोन करने वाले ने खुद को भारतीय रिजर्व बैंक का अधिकारी बता उसका बैंक खाता नंबर और डेबिट कार्ड की जानकारी मांगी। विवरण देने के बाद उसके बैंक खाते से 1,57,000 रुपये गायब हो गए| इस विषय में मामला पुलिस थाना आर के पुरम में पंजीकृत किया गया था। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने अपराधियों के सीडीआर और मोबाइल नंबर प्राप्त कर सुराग पाने के लिए खुफिया तंत्र विकसित किया। तकनीकी जांच के दौरान विकास झा का नाम सामने आया| पुलिस टीम हरकत में आ गई और आरोपियों को हयात होटल के आसपास से गिरफ्तार किया गया।

डीसीपी ईश्वर सिंह ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि उसमें से एक मैकेनिकल इंजीनियर है। आरोपी खुद को भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारियों के रूप में पेश किया करते थे और भोले-भाले लोगों को धोखा दिया करते थे। आरोपियों ने बताया कि वे विभिन्न ऑनलाइन पोर्टलों से लोगों के डेटा प्राप्त किया करते थे। पकड़े गये आरोपियों की पहचान विकास झा और आशुतोष के रुप में हुई है। पुलिस मामले में आगे की जांच में लगी हुई है।

Related posts

नेपाल के प्रधानमंत्री को सरकार गिराने के पीछे दिख रहा भारत

bharatkhabar

पहले दिन , वंदे भारत ट्रैन वाराणसी 1 घंटा 25 मिनट देरी से पहुंची

bharatkhabar

कुर्सी से नीचे गिरने पर टूटी युवा IPS की सांसों की डोर

Pradeep sharma