दुनिया

इस हफ्ते लग सकती है ट्विटर की बोली

Twitter bids expected to come in this week इस हफ्ते लग सकती है ट्विटर की बोली

न्यूयार्क। दुनिया की अग्रणी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर को खरीदने के लिए गूगल, सेल्सफोर्स और वाल्ट डिज्नी जैसे धुरंधरों के बीच होड़ लग चुकी है। मीडिया में आई खबरों के अनुसार पूरी संभावना है कि इस सप्ताह ट्विटर को खरीदने के लिए बोली लगा दी जाए। समाचार पत्र ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के अनुसार, सेल्सफोर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क बीनिऑफ अपनी कंपनी के निवेशकों और अन्य साझेदारों के सामने ऐसा माहौल बना रहे हैं कि उनकी कंपनी ट्विटर की खरीदार हो सकती है।

twitter-bids-expected-to-come-in-this-week

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, लिंक्डइन की ही तरह ट्विटर भी सेल्सफोर्स के अहम आंकड़ों का उपयोग अपने संभावित खरीदारों को आकर्षित करने के लिए इस्तेमाल कर सकती है। गौरतलब है कि सेल्सफोर्स, लिंक्डइन को भी खरीदाना चाहती थी, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट से बोली हार गई थी।31.3 करोड़ सक्रिय उपयोगकर्ताओं वाली सोशल साइट ट्विटर का विकास अब रुक सा गया है और नए उपयोगकर्ताओं के जुड़ने की गति थम सी गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि ट्विटर के लिए 20 अरब डॉलर तक की बोली लग सकती है।

ऐसी खबरें हैं कि सेल्सफोर्स माइक्रोसॉफ्ट द्वारा लिंक्डइन के अधिग्रहण पर भी रोक लगाने की कोशिश कर रहा है, क्योंकि उसका कहना है कि माइक्रोसॉफ्ट ने लिंक्डइन का अधिग्रहण करने में कारोबारी प्रतियोगिता का उल्लंघन किया है। प्रौद्योगिकी वेबसाइट ‘पीसीवर्ल्ड डॉट कॉम’ के अनुसार, सेल्सफोर्स के मुख्य विधि अधिकारी बुर्के नॉर्टन यूरोपीय संघ की स्पर्धा-रोधी अधिकारियों के समक्ष कंपनी का पक्ष रखेंगे।

दूसरी ओर ऑर्कुट और गूगल प्लस के जरिए सोशल मीडिया में प्रवेश करने की असफल कोशिश करने वाले इंटरनेट दिग्गज गूगल की कोशिश ट्विटर के जरिए फिर से इसमें किस्मत आजमाने की है।अपने लोकप्रिय मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड के जरिए गूगल ट्विटर एप को आगे ले जाना चाहता है।

Related posts

नवाज चले लालू की चाल, बर्खास्तगी के बाद पत्नी को बनाएंगे पीएम

Pradeep sharma

पुतिन ने किम से कहा: कोरियाई प्रायद्वीप में ‘सकारात्मक’ प्रयासों को समर्थन देना चाहता है रूस

bharatkhabar

चीन के शेयर मिले-जुले रुख के साथ खुले

bharatkhabar