दुनिया

तुर्की के दियारबाकिर हवाईअड्डे पर रॉकेटों से हमले

turkey तुर्की के दियारबाकिर हवाईअड्डे पर रॉकेटों से हमले

अंकारा। तुर्की के दक्षिणपूर्वी शहर दियारबाकिर के हवाईअड्डे पर शनिवार रात को रॉकेटों से हमले किए गए। हवाईअड्डे के वीआईपी लाउंज के बाहर पुलिस चौकियों पर चार रॉकेट दागे गए। इस हमले से खिड़कियों के शीशे टूट गए जबकि सुरक्षा के मद्देनजर यात्रियों और कर्मचारियों ने टर्मिनल इमारत के भीतर शरण ली।

turkey

दियारबाकिर के गवर्नर हुसैन अकसोई के मुताबिक, इन हमलों से न ही कोई हताहत हुआ है और न ही उड़ानों पर इसका प्रभाव पड़ा है। ऐसा अंदेशा है कि ये हमले आतंकवादी संगठन कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के आतंकवादियों ने किए हैं। तुर्की, अमेरिका और यूरोपीय संघ ने पीकेके को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों की सूची में रखा हुआ है।

 

Related posts

भारतीय मूल के डॉक्टर वरधकर होंगे आयरलैंड के पहले समलैंगिल प्रधानमंत्री

Rani Naqvi

कहां है तालिबान सरकार के उप-मुख्यमंत्री मुल्ला बरादर, ऑडियो से हुआ खुलासा

Rani Naqvi

अमेरिका ने की मांग, ईरान हमारे राजनीतिक कैदियों को जल्द करें रिहा

Breaking News