featured राजस्थान

पिंकसिटी में मंगलवार तक इंटरनेट सेवा रहेगी बाधित, लोगों को खरीदारी के लिए 2 घंटें का मिलेगा समय

Tuesday, disrupted, Internet, service, continue,Pinkcity, people, will take, 2 hours, shopping,

जयपुर। सूबे की राजधानी जयपुर में एक छोटी सी बात का बतंगड बना दिया है, जिस के कारण काफी हिंसा भडकी हुई है। पिंकसिटी जयपुर के हालात काबू करने में प्रशासन के पसीने छूटे पड़े हैं। इसी के कारण अब जिला प्रशासन ने लगभग 14-15 थाना क्षेत्रों की इंटरनेट की सेवाओं पर प्रतीबंध लगाने का फैसला किया है, ताकि लोग एक दूसरे से संपर्क ना कर सकें। बताया जा रहा है कि अब तक लोग आपस में फोन या मैसेज करके एक दूसरे से संपर्क बना रहे थे, और हिंसा को काफी भड़का रहे हैं। हिंसा के चलते पिंकसिटी में अभी तक कर्फयू जारी है।

Tuesday, disrupted, Internet, service, continue,Pinkcity, people, will take, 2 hours, shopping,
disrupted Internet service

आम लोगों को अब कर्फयू की वजह से काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। कई दिनों से लगे कर्फयू के कारण लोगों के घरों में सब्जीयों से लेकर राशन आदी जैसे खाने-पीने की चीजों के भी लाले पड़ गए है। इसी के चलते जयपुर के संभागीय आयुक्त (डिवीजनल कमिशनर) राजेश्वर सिंह ने अपनी मीड़िया से बात-चीत में बताया कि लोगों को काफी दिक्कते होने के कारण 2 घंटें या स्थिती को देखते हुए उससे ज्यादा समय की छूट दी जाएगी। लेकिन उन्होंने यह साफ कर दिया कि इंटरनेट सेवा को मंगलवार मध्य रात्री तक के लिए बाधित रखा जाएगा, साथ ही कर्फ्यु भी इसी तरह जारी रहेगा।

Related posts

इलाहाबाद का नाम बदलनें की तैयारी में जुटी योगी सरकार, मंत्री ने लिखा राज्यपाल को खत

Ankit Tripathi

शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम व केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मुलाकात, प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर हुई खास चर्चा

Rahul

मां की मौत के बाद बॉलीवुड स्टार इरफान खान की बिगड़ी तबियत ICU में भर्ती..

Mamta Gautam