हेल्थ

अब हिचकी को ऐसे कहें BYE-BYE

bhojan अब हिचकी को ऐसे कहें BYE-BYE

नई दिल्ली। अक्सर खाना खाते समय लोगों को हिचकी आने लगती है और उसे दूर करने के लिए कई ग्लास पानी पीते है लेकिन फिर भी वो आपका पीछा नहीं छोड़ती और अगर ऐसा किसी पार्टी या फिर ऑफिस में हो जाएं तो कई बार आपके लिए सिचुएशन थोड़ी ऑड जरुर हो जाती है। तो चलिए इससे छुटकारा दिलाने के लिए आज हम आपको कुछ आसान से तरीके बताते हैं….

bhojan अब हिचकी को ऐसे कहें BYE-BYE

-हिचकी भगाने के कई तरीके है सबसे पहला तरीका ये है कि अगर आपको लगातार हिचकी आ रही है तो कान में उंगली डालकर आगे की ओर झुक जाएं। ऐसा करने से कान से होकर गले और फेफड़ों तक जाने वाली नर्व और फेफड़ों पर दवाब पड़ता है। जिससे की हिचकी एकदम ठीक हो जाती है।

-इसके अलावा दोनों हाथों के अंगूठों से कानों को बंद कर लें। इसके बाद हाथों के बीच की उंगलियों से नाक को दोनों तरफ से दवा लें ऐसा करने पर आपकी हिचकी दूर हो जाएगी।

-हिचकी को भगाने में जीभ भी आपकी मदद कर सकती है। कहा जाता ऐसा करने पर गले और फेफड़ों के बीच की वेगस नर्व खुलती है जिससे आराम मिलता है।

-कहा जाता है कि अगर आपको हिचकी आ रही है तो जोर से खांसे इससे फेफड़ों और डायफ्राम पर जोर पड़ता और हिचकी तुरंत बंद हो जाती है।

-हिचकी आने पर बर्फ का ठंडा पानी पीने से खत्म हो जाती है।

Related posts

शरीर को स्वस्थ रखना है तो जरुरी है मिनरल

kumari ashu

Corona Updates: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना 2380 नए केस, 56 लोगों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

केरल: मंकीपॉक्स से हुई युवक की मौत पर स्वास्थ्य मंत्री हुई सख्त, बोलीं पहले हुई थी जांच तो छिपाया क्यों

Rahul