बिज़नेस

ट्रंप की जीत से डॉलर में उछाल

donal trump with dolar ट्रंप की जीत से डॉलर में उछाल

न्यूयार्क। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद अमेरिकी डॉलर में तेज उछाल दर्ज किया गया। अमेरिकी डॉलर में कई अन्य मुद्राओं के मुकाबले तेजी दर्ज की गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चुनाव में ट्रंप की जीत के बाद उनके भाषण से बाजार को राहत मिली है।

donal-trump-with-dolar

ट्रंप ने हिल्टन होटल के बॉलरूम से देश को संबोधित करते हुए कहा, “मैं सभी अमेरिकी नागरिकों का राष्ट्रपति होऊंगा।”विश्लेषकों का मानना है कि करों में कटौती की संभावनाएं हैं। डॉलर सूचकांक में 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 98.533 पर रहा। न्यूयार्क ट्रेंडिंग में यूरो 1,1020 डॉलर से गिरकर 1.0927 डॉलर पर रहा।

 

Related posts

कोरोना के चलते दुनिया की जानी मानी कंपनी नीमन मार्कस पर लगेगा ताला दिवालिया घोषित..

Mamta Gautam

मोदी की दूसरी पारी शुरू: आयकर में नई उम्मीद- न्यूनतम स्लैब बढ़कर हो सकता है 5 लाख

bharatkhabar

Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 59,691 अंक पर खुला, निफ्टी में गिरावट

Rahul