दुनिया

ट्रंप ने साधा चीन पर निशाना, कहा वन चीन नीति से बंधा नहीं है अमेरिका

Trump 01 ट्रंप ने साधा चीन पर निशाना, कहा वन चीन नीति से बंधा नहीं है अमेरिका

न्यूयार्क। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वन चाइना पॉलीसी पर चाइना को आड़े हाथों लिया है। ट्रंप ने साफ किया है कि कि यदि चीन व्यापार के मुद्दे पर किसी एकरायउ तक नहीं पहुचता है तो फिर हमें चीन को किसी तरह का आदेश नहीं देना चाहिए। एक समाचार चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अमेरिका को अपने सामान पर चीन के बाजार में बेचने के लिए भारी कर चुकाना पड़ता है।

trump-01
बातचीन के दौरान ट्रंप ने कहा है कि दक्षिण चीन सागर के मध्य से विशाल किला बनाकर तथा अवमूल्यन और सीमा पर हमारे ऊपर भारी कर लगाकर चीन हमपर भारी चोट पहुंचा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं वन चाइना पॉलीसी को पूरी तरह से समझता हूं लेकिन मुझे नहीं पता यदि हम व्यापार सहित अन्य चीजों को करने के लिए चीन के साथ सौदा नहीं कर पाते तो हम वन चाइना की पॉलीसी के साथ स्व्यं को बांध कर क्यों रखे हुए हैं।

Related posts

NIA के शिकंजे में आए गिलानी के बेटे, बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया

Pradeep sharma

उत्तर कोरिया की नौका पहुंची दक्षिण कोरिया की समुद्री सीमा में, तनाव

bharatkhabar

भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से मुलाकात दोनों देशों के लिए महत्वपूर्णः डैनियल कारमन

Rahul srivastava