दुनिया

ट्रंप इन एक्शनः पूरे करने शुरु किए चुनावी वादे

Donald trump ट्रंप इन एक्शनः पूरे करने शुरु किए चुनावी वादे

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना कार्यभार संभलते ही चुनाव प्रचार के दौरान किए गए वायदों को पूरा करने का काम शुरु कर दिया है। इसी सिलसिले में ट्रंप ने मेक्सिको से लगी सीमा पर दीवार निर्माण और बिना वैध दस्तावेज के वहां रह रहे प्रवासियों के निर्वासन से संबंधित दो कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इस दौरान ट्रंप ने ने कहा कि एक देश बिना सीमाओं के कोई देश नहीं हो सकता है।

Donald trump ट्रंप इन एक्शनः पूरे करने शुरु किए चुनावी वादे

ट्रंप ने कहा,‘‘हम हमारी दक्षिण सीमा पर संकट का सामना कर रहे हैं।मध्य अमरीका से बड़ी संख्या में गैरकानूनी प्रवासियों का आना मेक्सिको और अमरीका दोनों को नुकसान पहुंचा रहा है और मुझे लगता है कि आज जो हम कदम उठाना शुरू करेंगे वे दोनों देशों की सुरक्षा में सुधार करेंगे,ये मेक्सिको के लिए बहुत,बहुत अच्छा होने वाला है। उन्होंने कहा,‘‘ये दो आदेश उन प्रवासी सुधार का हिस्सा हैं जिसका जिक्र हमने अभियान के दौरान किया था।मैं इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि हम सीमा के दोनों ओर सुरक्षा और आर्थिक अवसरों में सुधार के लिए मेक्सिको में हमारे दोस्तों के साथ साझा तौर पर काम कर रहे हैं।

Related posts

PAK: 26/11 हमले के मास्टरमाइंड को कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा

Hemant Jaiman

अमेरिका पर हमला होने पर जापान सोनी टीवी देखेगा: ट्रंप

bharatkhabar

भारत-पाक मैच, क्या है इसके मायने

Pradeep sharma