दुनिया

रूस के राष्ट्रपति ‘पुतिन’ को किलर कहे जाने पर भड़के ट्रंप

Presendital Candidate Donal Trump रूस के राष्ट्रपति 'पुतिन' को किलर कहे जाने पर भड़के ट्रंप

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू के दौरान व्लादीमीर पुतिन को ‘हत्यारे’ कहे जाने पर तीखा बयान देते हुए कहा कि अमेरिका भी मासूम नहीं है अमेरिका में भी कई हत्यारे है। इंटरव्यू में आगे ट्रंप बोले कि वो पुतिन का सम्मान करते है लेकिन इसका मतलब यह नही कि वो उसके साथ आंएगे।

Trump 01 रूस के राष्ट्रपति 'पुतिन' को किलर कहे जाने पर भड़के ट्रंप

ट्रंप ने एक स्थानीय मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान कहा, “मैं कई लोगों का सम्मान करता हूं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि मैं उनके साथ जा रहा हूं। वह अपने देश के नेता है। मैं कहता हूं कि रूस के साथ न जाने से बेहतर उसके साथ जाना है। और रूस अगर आईएसआईएस और दुनिया भर में इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ जंग में हमारी मदद करता है, जो एक बड़ी लड़ाई है तो ये अच्छी बात है।”

साक्षत्कार के दौरान जब पत्रकार ने रूसी सरकार पर हत्या का आरोप लगाते हुए ट्रंप से सवाल किया तो ट्रंप ने कहा कि ‘वहां कई हत्यारे है ,हमारे यंहा भी कई हत्यारे है। आपको क्या लगता है कि हमारा देश इतना मासूम है ?

Related posts

चीन ने पहली बार माना, 26/11 के पीछे था पाक का हाथ

bharatkhabar

कर्नाटक अपडेट कर्नाटक मे 1843 नए संक्रमित मिले

Kumkum Thakur

जन्नत-उल-बकी के तोड़ने पर सऊदी अरब सरकार के खिलाफ शिया समुदाय ने किया प्रदर्शन

Rani Naqvi