दुनिया

अफगान नीति तय नहीं कर पाना अब भी बड़ा मुद्दा: अमेरीकी सांसद

trump, administration, face, severe criticism, senate, America

वॉशिंगटन। पाकिस्तान और अफगानिस्तान में आतंकवादियों से लड़ने के लिए ‘दमदार’ रणनीति की कमी को लेकर अमरीकी सांसदों ने ट्रंप प्रशासन की आलोचना की। आलोचना कर रहे सांसदों का कहना है कि पदभार संभालने के 6 महीने बाद भी ट्रंप प्रशासन द्वारा अफगान नीति तय न कर पाना बड़ी चिंता का मुद्दा है। उधर, US के शीर्ष सैन्य कमांडर ने यह जरूर कहा कि युद्ध से जर्जर हो चुके अफगानिस्तान में अमरीका की सैन्य और राजनयिक उपस्थिति ‘स्थायी’ होगी।

trump, administration, face, severe  criticism, senate, America
trump

बता दें कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बीते सोमवार को हुए आत्मघाती हमलों के बाद ट्रंप प्रशासन की आलोचना तेज हो गई है। दोनों हमलों में करीब 52 लोगों मारे गए और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है और लाहौर में पंजाब के मुख्यमंत्री के दफ्तर के पास पुलिस को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने ली है।

वहीं सेनेट की सशस्त्र सेवा समिति के अध्यक्ष सांसद जॉन मकेन ने ट्रंप प्रशासन की आलोचना करते हुए कहा कि अफगानिस्तान पर अभी तक कोई रणनीति तैयार न कर पाना शर्मनाक है। मकेन इसी महीने पाकिस्तान भी गए थे। ट्रंप प्रशासन फिलहाल अफगान नीति की समीक्षा कर रहा है। इसे लेकर कई संकेत तो दिए गए हैं। लेकिन अभी यह तैयार नहीं हुआ है। मीडिया खबरों की मानें तो पाकिस्तान में सक्रिय आतंकियों द्वारा अफगानिस्तान को निशाना बनाए जाने की घटनाओं के मद्देनजर ट्रंप प्रशासन इस्लामाबाद के खिलाफ सख्ती दिखाने पर विचार कर सकता है।

Related posts

मेक्सिको के अनाथालय से बच्चे गोद लेने जा रहीं जेनिफर एनिस्टन

bharatkhabar

भारत के डर से बौखलाया पाकिस्तान, नवाज ने राहिल शरीफ से की बात

bharatkhabar

आतंकवाद के खिलाफ ट्रंप संग काम करने को इच्छुक : पुतिन

bharatkhabar