देश यूपी

उत्तर प्रदेश में हुए 16 सीएमओ के तबादले

बदुग उत्तर प्रदेश में हुए 16 सीएमओ के तबादले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से यहां तबादलों का दौर जारी है। इस बार भी सरकार ने स्वास्थ्य महकमे में भारी फेरबदल करते हुए 16 जिलों में नये मुख्य चिकित्साधिकारी तैनात किये हैं। इनमें मेरठ, फैजाबाद, गोण्डा, बहराइच, झांसी, कन्नौज, शाहजहांपुर समेत 16 जिले शामिल हैं। यूपी में बीजोेपी की सरकार बनने के बाद ही कई ऐसे अधिकारियों  के तबादले किए गए हैं। जिनके काम सरकार को बिल्कुल पसंद नहीं आए।

बदुग उत्तर प्रदेश में हुए 16 सीएमओ के तबादले

तबादला सूची
डॉ. अशोक कुमार गुप्ता-फैजाबाद
डॉ. राजकुमार-मेरठ
डॉ. अमिता सिंह-संभल
डॉ. ओ.पी.सिंह-जौनपुर
डॉ. उमेश सिंह यादव-मिर्जापुर
डॉ. सुरेश सिंह-झांसी
डॉ. कृष्ण स्वरूप-कन्नौज
डॉ. नरेन्द्र गुप्ता-गाजियाबाद
डॉ. राकेश मित्तल-बिजनौर
डॉ. शतीश चन्द्र-मऊ
डॉ. सुरेन्द्र-कानपुर देहात
डॉ. आभा आशुतोष-गोण्डा
डॉ. राम प्रवेश रावत-शाहजहांपुर
डॉ. ओ पी सिंह-जौनपुर
डॉ. अभय चन्द्र श्रीवास्तव-संतकबीरदास नगर

बता दें कि इन मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द नवीन तैनाती स्थान पर पहुंचकर इसकी सूचना शासन को उपलब्ध करायें।

Related posts

Naukri: स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के कई पदों पर उत्तर प्रदेश में होगी भर्ती, जाने कैसे करें आवेदन

Aditya Mishra

UP News: बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सीएम योगी बोले, 2024 की तैयारियां शुरू कर दें

Rahul

कोरोना से लड़ाई में यूपी देश में सबसे आगे, जानिए कैसे

Aditya Mishra